देहरादून। गढ़वाल विवि द्वारा फीस वृद्धि को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश दिख रहा है। आज विरोध कर रहे छात्रों ने देहरादून के डीएवी कॉलेज गेट पर तालाबंदी कर खूब नारेबाजी की।
वहीं मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में कॉलेज में तालाबंदी की गई। इस दौरान छात्रों और प्राचार्य एसपी जोशी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। छात्रों ने भीख मांग कर विरोध जताया और कुलपति व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की शव यात्रा निकाली।
इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। छात्रों ने कहा कि जब तक बढ़ाई गई फीस को वापस नहीं लिया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। कॉलेज भी अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा।
उधर, कॉलेज प्राचार्य ने साफ तौर पर कहा कि छात्रों के आंदोलन से कई छात्रों का पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कॉलेज का काम भी नहीं हो पा रहा है।शुक्रवार को पुलिस प्रोटेक्शन के बीच कॉलेज खोला जाएगा।
राज्य आंदोलनकारी जे०पी ०पांडे को दी गई श्रद्धांजलि ।
Wed Nov 13 , 2019