HTML tutorial

दून में एक निजी अस्पताल की चार नर्स निकलीं कोरोना संक्रमित

Pahado Ki Goonj

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को एक निजी अस्पताल की चार स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं।
बताया गया कि इन्होंने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का इमरजेंसी कक्ष में उपचार किया था। चारों स्टाफ नर्सों को दून अस्पताल लाया गया है। स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इन मामलों की पुष्टि की है। वहीं अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1219 हो गई है। वहीं, 344 संक्रमित मरीज इलाज के बाद घर भेजे गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में 62 नए मामले मिले थे। उत्तराखंड में पिछले पांच दिनों में 304 कोरोना संक्रमित मरीज अपने घर लौटे हैं। इससे प्रदेश की रिकवरी दर में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1200 पहुंच गया है। अभी भी देहरादून, नैनीताल और टिहरी जिले में सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं। 24 मई के बाद प्रदेश में पांच दिन की दर से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हुई है।
जिससे पिछले दो सप्ताह में संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। 31 मई को प्रदेश में रिकवरी दर 12.72 प्रतिशत थी और 105 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया था। जबकि पांच जून को रिकवरी दर 25.77 प्रतिशत हो गई है और 309 मरीज ठीक हुए हैं। प्रभारी सचिव डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने के साथ ही प्रदेश में रिकवरी और डबलिंग दर भी बढ़ रही है।

Next Post

देहरादून में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन का काम

देहरादून। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र को शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान प्रशासन देहरादून नगर निगम क्षेत्र को पूरी तरह […]

You May Like