फोटोग्राफर की मद्दत के लिये यमुनाघाटी फोटोग्राफर एसोसिएशन
तत्पर तैयार रहेगा ।
बडकोट :- (रिपोर्ट मदन पैन्यूली )
यमुनाघाटी फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक बडकोट में एसोसिएशन केअध्यक्ष प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्व सहमती से फोटोग्राफरों के हितार्थ निर्णय लिए गए। इस दौरान फोटोग्राफी व्यवसाय में आने वाली समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। प्रकाश राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि फोटोग्राफर का महत्व शादी में बहुत बड़ा है वह पार्टी के हर एक पल को कैमरे के माध्यम से कैप्चर करता है। हर सुख दुःख की घड़ी में हमारा संगठन एक दूसरे की सहायता के लिए तत्पर तैयार रहेगा । वही
महाबीर उनियाल ने कहा है की फोटोग्राफरों को संगठित रहने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा है की एक दूसरे के दुःख सुख में मद्दत करने की जो परम्परा संगठन ने बनाई हैं उसके लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र है। संगठन के कोषाध्यक्ष दौलतराम बडोनी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि स्थानीय फोटोग्राफरों को ज्यादा से ज्यादा काम मिले व एक-दूसरे के सहयोग से संगठन को आगे बढ़ाया जा सकता हैं ।
इस अवसर पर महामंत्री जगबीर बर्तवाल, विजय रावत,सुमन,सीतल,नबीन भट्ट ,अंकित उनियाल,जगदेव चौहान, प्रदीप जयाडा,दीपेंद्र राणा,गुरुदेव,परबीन असवाल,पंकज डिमरी, भागेन्द्र,विपिन रमोला,जोगेंद्र राणा ,सुनील उनियाल,सर्बेश,महाबीर राणा,रोहित,प्रबेश,चतर,सुमन नेगी,हरिमोहन,अरबिंद, नबीन, प्रबेश, देब किरण, संजय राणा सहित दर्जनों फोटोग्राफर उपस्थित थे ।