पूर्व चीफ फार्मेशिष्ट कैलाश तिवारी ने कोरोना के बचाव में जागरूक रहने की जानकारी दी है

Pahado Ki Goonj

देहरादून,पूर्व चीफ फार्मेशिष्ट कैलाश तिवारी ने कोरोना के बचाव में जागरूक रहने की जानकारी दी है।इसके लिए उन्होंने जन जन को जागरूक करने के लिए धाद संस्था से जुड़कर जन सेवा का संकल्प के साथ कार्य में जुटे हैं । सेवा करने के लिए इनका परिवार की पृष्ठभूमि रही है इनके पिता  सेठ स्व श्री जगत राम तिवारी  पुरवाल गावँ पटी ग्यारह गावँ हिंदोव  तहसील घनसाली  निवासी टिहरी गढ़वाल के जाने माने सेठ रहे हैं ।कई अनाथ लोगों  की परिबर्स करते आये हैं। जनता की सेवा करना इनका जूनून में है ।जरूरत पड़ने पर आप  काल कर सकते हैं।

 

Next Post

कृत्रिम कोरोना ने जहां मानव को मारा वहीं मीडिया ने हिंदी को भी बेचारा कर काढ़ा ने डूबते को तिनके का सहारा दिया

राकेश मोहन थपलियाल  की रचना *⚡☺️:-:कोरोनाकाल में बेचारी हिन्दी :-:☺️🏹* “”” 😷कोरोनकाल में *हिन्दी* का प्रयोग घटा है ‘ दहशत ‘ की जगह ‘ पैनिक ‘ शब्द आ डटा है 🤦‍♂️ वायरस देखकर – हिन्दी शब्दों की ख़पत घटी है। अब हमारी बातचीत में, विटामिन-सी, जिंक, स्टीम और इम्यूनिटी है। […]

You May Like