बारिश के हिसाब से अगले 36 घंटे बेहद भारी, ऑरेंज अलर्ट जारी

Pahado Ki Goonj

देहरदून। अगले 36 घंटे के दौरान बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी दून समेत सात जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और पौड़ी में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बारिश हो सकती है।
हो सकती है कुछ दौर की तेज बारिश भी
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक लगातार बारिश का क्रम बना रह सकता है। इस दौरान बीच में कुछ दौर की तेज बारिश भी हो सकती है। राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में आज बादल छाए रहने का अनुमान है। दिन में दो से तीन दौर की तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं, तेज चमक और गरज के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है।

Next Post

पहाड़ी से बोल्डर गिरने से सात यात्रियों की मौत

देहरादून। । प्रदेशभर में रुक रुककर हो रही बारिश कहर बरपा रही है। बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास यात्रियों की बस के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया, जिसमें अब तक सात यात्रियों की मौत की सूचना है। वहीं, नौ लोग घायल हैं। बस में 13 सवार थे। यह […]

You May Like