स्कूटी स्लिप होने से पिता-पुत्र की मौत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। चंबा से ऋषिकेश जा रही एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहंुची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी चंबा से ऋषिकेश जा रही थी, जिसमें दो लोग लोग सवार थे। स्कूटी पुलिस चौकी नागणी से लगभग 2 किलोमीटर आगे ऋषिकेश की तरफ अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। हादसे में स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम विकास कोठारी पुत्र रमेश कोठारी दूसरे का नाम रमेश कोठारी पुत्र यशोधरा नंद कोठारी निवासी गांव हडंब थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल बताया जा रहा है और दोनों पिता पुत्र थे। रमेश कोठारी हरिद्वार में उद्यान विभाग में कार्यरत था और चंबा के रहने वाले थे। दोनों मृतकों के शवों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय बोराड़ी भिजवाया गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Post

स्मार्ट सिटी के काम से ब्रिज एंड रूफ कंपनी की छुटृी

सीएम धामी के अनुमोदन के बाद हटाया देहरादून। स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों में देरी और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच स्मार्ट सिटी कार्य में लगी ब्रिज एंड रूफ कंपनी की मंगलवार को मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद छुटृी कर दी गई। जबकि इससे […]

You May Like