हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी में टाटा कंपनी के अफसरों ने छापा मारकर चार दुकानों से 175 किलो नकली टाटा नमक पकड़ा है। टाटा कंपनी ने दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी को शिकायत मिली थी कि टाटा कंपनी के नमक की हूबहू पैकिंग में नकली नमक बेचा जा रहा है।
शिकायत पर गाजियाबाद से कंपनी के अधिकारी उमेश कुमार व योगेश ने लक्सर कोतवाली पुलिस की मदद से लक्सर क्षेत्र के रायसी में दुकानों पर छापेमारी की। घटना के मुताबिक, टाटा कंपनी के अधिकारी कस्टमर बनकर दुकानदार के पास पहुंचे और दुकानदार से टाटा नमक मांगा। दुकानदार से टाटा नमक दिया तो जांच में पता चला कि कंपनी की हूबहू पैकिंग पर नकली नमक को टाटा कंपनी का नमक बनाकर बेचा जा रहा है। दुकान की तलाशी लेने पर 1 किलो के 77 पैकेट नकली टाटा नमक मिला।वहीं, दूसरी दुकान से 60 पैकेट 1 किलो के टाटा नमक बरामद हुए। वहीं, तीसरी दुकान पर छापा मारने से पहले ही दुकानदार फरार हो गया। तीसरी दुकान पर छापेमारी में दो किलो नकली टाटा नमक मिला। इसके अलावा चौथी दुकान पर छापेमारी करने पर 23 किलो नकली टाटा नमक मिला। इस दौरान चार दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें 175 किलो नमक बरामद हुआ। वहीं, कंपनी के अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि टाटा कंपनी नमक की पैकिंग हूबहू की गई की। मगर चेक करने पर पता चला कि नमक दूसरा है, जिसमें 4 दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। दुकानदारों का नाम राकेश, विपिन, सोनू, यूनुस है. चारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सतर्कता चेतावनीः अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई क्षेत्रो में वर्षा व ओलावृष्टि का अनुमान
Fri May 27 , 2022
देहरादून। मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर राज्य में मौसम खराब होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। और चारधाम यात्रियों को यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी 24 घंटों […]

You May Like
-
जनहित के कार्यों पर होगी त्वरित कार्यवाहीः अग्रवाल
Pahado Ki Goonj February 17, 2021