टिहरी चंबा के निकट मैक्स वाहन दुर्घटना में 2 की मौत 10 घायल

Pahado Ki Goonj

</blockquot”””””””””””””””
शनिवार को कमान्द से 2 किमी पहले चम्बा की तरफ जाते समय कुनेर गांव के पास एक मैक्स वाहन सख्या UK10TA-0331, जो दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क से करीब 100-150 मीटर नीचे खाई में गिर गयी जिसमें करीब 12 व्यक्ति सवार थे मौके पर पुलिस द्वारा राहत व बचाव कार्य कर पुलिस द्वारा 7 घायलो को 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय चम्बा व 3 घायलों को कमान्द चिकित्सालय बेजा गया तथा 2 मृतक (एक पुरूष व एक महिला) जिनको पुलिस द्वारा रेस्कयू कर निकाला गया ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*मृतको का विवरणः-*
1. ड्राईवर- राम सिह राणा पुत्र कमल सिह निवासी ग्राम नागराजधार भैली चिन्याली सौड उत्तकाशी उम्र-53
2. लीला देवी पत्नी विरेन्द्र सिह निवासी ग्राम चिन्याली सौड, उत्तकाशी – उम्र 40 वर्ष

*घायलों का विवरणः-*
1. कु0 संध्या पुत्री भुपती प्रसाद नौटियाल निवासी ग्राम दिचली चिन्यालीसौड, उम्र-20 वर्ष
2. श्रीमती सन्तेश्वरी पत्नी राम बिहार निवासी जोगथ चिन्यालीसौड उम्र-75 वर्ष
3. श्रीमती सुलोचना पत्नी विनोद सकलानी निवासी ग्राम भैस कोटी पो0ओ0 कमान्द
4. श्री प्रहलाद पुत्र विनोद निवासी ग्राम भैस कोटी पो0ओ0 कमान्द टि0ग0- उम्र- 06 वर्ष
5. श्रीमती अंजली मेहर पत्नी प्यार सिह निवासी ग्राम कमान्द थाना चम्बा टि0ग0 उम्र-24 वर्ष
6. श्री विजन्द्र निवासी जगदीशपुर हरिद्वार उम्र-40 वर्ष मो0न0 -9917506698
7. श्री सतीश पुत्र राजकुमार निवासी बख्तारपुर मुज्जफरनगर उम्र-35 वर्ष
8. श्रीमती शीला देवी पत्नी कृष्ण चन्द्र रमोला निवासी चिन्यालीसौड उत्तकाशी उम्र-38 वर्ष
9. श्री अनिता पडियार पत्नी केदार सिह पडियार निवासी चिन्यालीसौड उत्तराशी उम्र-24 वर्ष
10. श्री तुलसी पत्नी मदन लाल निवासी भैस कोटी पो0ओ0 कमान्द टि0ग0 उम्र-36 वर्ष

*वाहन सख्या- UK10TA-0331 उत्तकाशी से ऋषिकेश*

Next Post

उत्तराखंड श्री केदारनाथ मंदिर में भूतज मेला में प्रारंभ

उत्तराखंड श्री केदारनाथ मंदिर में भूतज मेला में प्रारंभ केदारनाथ: 25 अगस्त ।श्री केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट ‘भतूज’ मेले की विधि विधान से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आज रात 9 बजे से भतूज मेला प्रारम्भ होगया है जो कल प्रातःकाल 4.30 बजे तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालु शिवलिंग के […]

You May Like