उत्तरकाशी :- एक किग्रा अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

*

उत्तरकाशी :- एक किग्रा अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी :- मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार एक्शन मोड़ मे हैं चाहे युवाओं में बढती नशे की प्रवृति को रोकने की बात हो या फिर अवैध नशे का कारोबार करने वालों के प्रति कार्रवाई की हो वह हर समय इसके लिए प्रयासरत रहते हैं। जनपद उत्तरकाशी से अवैध नशे को जड़ से खत्म करने के लिए उनके द्वारा “नशा मुक्त उत्तरकाशी” अभियान चलाया हुआ है जिसके लिए वह लगातार जिलें के क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों से संवाद कर उन्हें उचित दिशा निर्देश देते रहते हैं।
इसी क्रम में गत रात्रि मे *क्षेत्राधिकारी बड़कोट अनुज के पर्यवेक्षण एवं अशोक कुमार चक्रवर्ती के नेतृत्व* में टीम गठित कर सुरागरसी-पतारसी करते हुये चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थान ग्राम रिखाऊ जाने वाली सड़क डामटा के पास से 1 किग्रा0 अवैध अफीम के साथ
दर्शन सिंह पुत्र स्व0 इन्द्र सिंह निवासी ग्राम ग्वाल गांव पो0 मसरी तह0 व थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र-45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह अवैध अफीम उसने नैनबाग की तरफ एक व्यक्ति से लाया है जिसका नाम पता उसको मालूम नहीं है। माल को वह नैटवाड़ सांकरी में बेचने हेतु ले जा रहा था। मामले में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना पुरोला पर *NDPS Act की धारा 8/17* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा बरामद माल-1 किग्रा अवैध अफीम अनुमानित कीमत-250000 रु0/बताई जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में अशोक कुमार-थानाध्यक्ष पुरोला, उ0नि0 चन्द्रशेखर नौटियाल- चौकी प्रभारी डामटा, उ0नि0 मोहन कठैत- चौकी प्रभारी नौगांव,कानि0 अरविन्द असवाल-थाना पुरोला, कानि0 अजय सिंह-थाना पुरोला,कानि0 विजेन्द्र सिंह-थाना पुरोला आदि पुलिस कर्मी शामिल थे ।

Next Post

आप को चुनाव से पहले लगा राजनीतिक झटका, 29 पदाधिकारी भाजपा में शामिल

देहरादून। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। मंगलवार को पार्टी के 29 पदाधिकारियों के साथ 75 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इन लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में हमारा कुनबा बढ़ […]

You May Like