HTML tutorial

जाम के दौरान एक घोड़ा संचालक की पुलिस द्वारा की गई पिटाई के मामले में तथा यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर सभी डंडी, कंडी, घोड़ा, खच्चर संचालक मजदूर हड़ताल पर चले गए

Pahado Ki Goonj

बडकोट (मदन पैन्यूली)
यमुनोत्री धाम में शनिवार को जाम के दौरान एक घोड़ा संचालक की पुलिस द्वारा की गई पिटाई के मामले में तथा यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर सभी डंडी, कंडी, घोड़ा, खच्चर संचालक मजदूर रविवार को सुबह हड़ताल पर चले गए। साथ ही घोड़े खच्चरों के लिए जानकीचट्टी और यमुनोत्री धाम में पार्किंग की उचित व्यवस्था नही होने के कारण सभी मजदूरों ने जानकीचट्टी में पुलिस व जिला पंचायत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मजदूरों ने जिला पंचायत कार्यालय के आगे जाम लगा दिया और जिला पंचायत कार्यालय में तोड़फोड़ व आगजनी की। इस दौरान यमुनोत्री धाम जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया। दोपहर करीब 12 बजे बड़कोट पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीधर बड़ोला व थाना प्रभारी निरीक्षक डीएस कोहली की मध्यस्थता के बाद मजदूर शांत हुए और सभी अपने कार्य पर लौट गए।यमुनोत्री यात्रा पर जिला पंचायत द्वारा घोड़ा खच्चरों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था ना होने के कारण यमुनोत्री धाम में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जानकारी के अनुसार शनिवार को भी यमुनोत्री धाम क्षेत्र में जब जाम की स्थिति बनी तो, इस दौरान पुलिस द्वारा जाम को खुलवाते समय एक घोड़ा संचालक के साथ मारपीट करने का आरोप यहां मजदूरों ने लगाया। मजदूरों ने जानकीचट्टी आकर शाम के दौरान पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने का मन बनाया। इसके बाद रविवार को सुबह सभी डंडी, कंडी, घोड़ा, खच्चर संचालक जिला पंचायत कार्यालय के सामने एकत्रित हुए और पुलिस व जिला पंचायत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। मजदूरों का कहना है कि यदि जानकीचट्टी एवं यमुनोत्री धाम में पार्किंग की व्यवस्था होती तो पैदल मार्ग पर जाम लगने की स्थिति ही पैदा नहीं होती और मजदूरों को पुलिस की मार भी नहीं झेलनी पड़ती। मजदूरों की हड़ताल को खत्म करने मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीधर बडोला ने कहा है कि मजदूरों को शांत कर दिया गया है। जिन मजदूरों ने जिला पंचायत कार्यालय में तोड़फोड़ की है। उनके खिलाफ तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। कुछ मजदूरों को हिरासत में लिया गया है।इस मामले में जिला पंचायत के यमुनोत्री यात्रा प्रभारी चंदन सिंह नेगी ने कहा है कि मजदूरों का मामला सुलझा लिया गया है। जानकी चट्टी एवं यमुनोत्री में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर जगह की तलाशी की जा रही है और यमुनोत्री में शौचालय की छत को खाली कराने के लिए लिखा गया है। जिसे मजदूरों के बैठने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। वही दूसरी ओर
घटना क्रम को कवर करने पहुंचे कुछ मीडिया कर्मियों के साथ भी जानकी चट्टी पुलिस के द्वारा अभद्र व्यवहार व गाली गलौज भी गयी । इस पर थानाध्यक्ष बड़कोट डीएस कोहली ने बताया की पत्रकार के साथ गाली गलौज करने वाले पुलिसकर्मी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Next Post

जाने सचिवालय में बैठे बड़े-बड़े अधिकारियों की छुट्टी के बारे में जिन्हें लगता है कि शिक्षकों को ज्यादा छुट्टियां मिलती हैं

देहरादून:उत्तराखंड के सरकारी नोकरियों को करने वाले लोगों की छुट्टियों में असमानता है।आईये जाने सचिवालय में बैठे बड़े-बड़े अधिकारियों की छुट्टी के बारे में जिन्हें लगता है कि शिक्षकों को ज्यादा छुट्टियां मिलती हैं- शनिवार का अवकाश- 52 रविवार का अवकाश- 52 गजटेड अवकाश- 40 उपार्जित अवकाश- 30 निबंधित अवकाश- […]

You May Like