HTML tutorial

3 जून से अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान की ओर से सरनौल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.तारादत्त सेमवाल की स्मृति में क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रतिभा संम्मान

Pahado Ki Goonj

सांस्कृतिक कार्यक्रम व मां रेणुका मेले का होगा आयोजन


नौगांव ब्लाक के अंतिम गांव सरनौल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यटन विकास एवं सांस्कृतिक महोत्सव तीन जून से शुरू होगा। मेले में भिविन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-
नौगांव ब्लाक के दूरस्थ गांव सरनौल में मां रेणुका का प्रत्येक वर्ष 22 गते ज्येष्ठ को पौराणिक एवं विशाल मेले का आयोजन किया जाता रहा है। मेले को भव्य रूप देने के लिए क्षेत्रवासी निरंतर प्रयासरत हैं। रणुका धाम में पर्यटन विकास एवं सांस्कृतिक मेला चार दिनों तक चलेगा। साथ ही मेले में हर वर्ष अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.तारादत्त सेमवाल की स्मृति में क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रतिभा संम्मान से सम्मानित किया जाता है। शनिवार को अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के सचिव राजेन्द्र सेमवाल शास्त्री ने बड़कोट गढ़वाल विकास निगम में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि मेले हमारी पौराणिक सांस्कृतिक धरोहर हैं। मेलों को वृृहद स्तर तर मनाने से क्षेत्र में पर्यटन के विकास को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन के विकास से जहां क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुह्या होंगे, वहीं गांव से पलायन भी रूक सकेगा। उन्होंने बताया है कि रेणुका मेला तीन जून से शुरू होगा और छह जून तक चलेगा

Next Post

Breaking news मुख्यमंत्री संज्ञान लिजये भीमताल में अधिकारियों की लापरवाही से बिना लाइसेंस के पैराग्राफ इन चल रहा है दो दुर्घटनाएं विगत दिनों हो चुकी हैं जिसमें पर्यटक घायल हो चुके हैं परंतु प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है किसी बड़े हादसे के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं किसके इशारे पर यह पैराग्राफ चल रहा है

Breaking news  भीमताल में अधिकारियों की लापरवाही से बिना लाइसेंस के पैराग्राफ इन चल रहा है दो दुर्घटनाएं विगत दिनों हो चुकी हैं जिसमें पर्यटक घायल हो चुके हैं परंतु प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है किसी बड़े हादसे के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं किसके […]

You May Like