….दून अस्पताल में अपने भाई की लाश काे पीठ में घर की ओर ले जाता भाई….प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में इस गरीब काे न स्टेचर मिला न ही एम्बुलेंस….!
वाे ताे शुक्र हाे कुछ किन्नराें का जिन्हाेंने अस्पताल के गेट पर इसे देख लिया, फिर उन्होंने चंदा इकट्ठाकर लाश काे घर तक भिजवाया…..
जब राजधानी के ये हाल हैं…ताे दूरदराज के पहाड़ों का हाल क्या हाेगा इसका अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं…….!
उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा सरकार की असंवेदनशीलता के कारण तीमारदार द्वारा मृतक परिजन के शव को कंधे पर लादकर ले जाने की हृदय विदारक घटना के विरोध में गांधी रोड स्थित द्रोण चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया जाएगा
Sat May 5 , 2018
आज दिनांक 5 मई 2018 दिन शनिवार को दोपहर 12:30 बजे उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा सरकार की असंवेदनशीलता के कारण तीमारदार द्वारा मृतक परिजन के शव को कंधे पर लादकर ले जाने की हृदय विदारक घटना के विरोध में गांधी रोड स्थित द्रोण चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन […]
