HTML tutorial

डोईवाला चीनी मिल कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन न मिलने और एरियर भुगतान को लेकर आज चीनी मिल कर्मचारियों ने मिल के अधिशासी निदेशक के कार्यालय के बाहर जोर दार प्रदर्शन किया ।

Pahado Ki Goonj

चीनी मिल कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन न मिलने और एरियर भुगतान को लेकर आज चीनी मिल कर्मचारियों ने डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक के कार्यालय के बाहर जोर दार प्रदर्शन किया ।

चीनी मिल मजदूर संघ के महासचिव गोपालशर्मा एवम गोरव मल्होत्रा के नेत्रेत्व में आज चीनी मिल कर्मचारी मिल प्रबन्धक के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुवे ओर नोडल अधिकारी महाप्रबंधक के खिलाफ नारे बाजी की श्रमिक नेता गोपाल शर्मा ने बताया कि अधिकारी चीनी मिलों का शोषण कर रहे है ना तो कर्मचारियो को समय से वेतन दिया जा रहा है और जो सुविधाये है वो भी बन्द कर दी है जबकि कर्मचारियों के कई देय मिल को देने है पिछले साल का ओवरटाइम,एरियर,रिटेनिग,अवकाश नगदीकरण, जेसी कई सुविधाये बन्द पड़ी है जबकि सरकार द्वारा बार बार अस्वासन दिया जा रहा है कि सरकार मिल को वितिय सहायता देगी मगर उत्तराखण्ड शुगर

कार्यालय के नोडल अधिकारी डोईवाला शुगर मिल को कोई भी आर्थिक सहायता नही दे रहे है और जो पैसे सरकार चीनी मिलों को देने जा रही है उसमें से डोईवाला चीनी मिल को कटौती करके पैसे देने का काम कर रहे है हम सभी कर्मचारियो की मांग है कि सरकार जो भी पैसा चीनी मिलों को देगी वो पैसे सभी मिलो को बराबर आवंटन होना चाहिए गोरव मलहोत्रा ने कहा कि नोडल अधिकारी बाजपुर ओर नादेही शुगर मिल को सबसे ज्यादा ओर डोईवाला शुगर मिल को बहुत कम पैसे देने की तैयारी कर रहे है जिसको हम बर्दास् नही करेंगे उन्होंने कहा कि सरकार चीनी मिलों का निजीकरण करने पी पी मोड़ पर देने की तैयारी कर रही है ऐसी लिए कर्मचारियो का वेतन कई कई महीनों तक नही दे रही श्रमिक नेता विजय शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने डोईवाला शुगर मिल के बजट में कटौती की तो मजबूरन सभी कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी पूरी जिम्मेदार प्रबन्धक मण्डल ओर सरकार की होगी प्रदर्शन करने वालो में गोपालशर्मा, गोरव मल्होत्रा,मोहित शर्मा,विजय बक्सी ,विजय शर्मा,कृष्ण पाल शर्मा, कमल बहादुर,रमेश कुमार,अवधेस कुमार,राकेश कोठारी,मदन मोहन बिल्जवांन,प्रताप रावत,सुभाष पाल, सत्येप्रकाश,बलविंदर सिंह,आदि कई कर्मचारी मौजूद थे

Next Post

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने प्रगति प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्पलीमेंटेशन की समीक्षा के अंतर्गत चारधाम महामार्ग विकास परियोजना के प्रगति की सराहना की

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने प्रगति (प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्पलीमेंटेशन) की समीक्षा के अंतर्गत चारधाम महामार्ग विकास परियोजना के प्रगति की सराहना की। साथ ही ड्रोन के जरिए हेलंग, भद्रकाली और श्रीनगर निर्माण स्थल को देखा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गोदाम से लेकर राशन शॉप […]

You May Like