देहरादून, 15 जनवरी 2019 , जनपद के समस्त ग्रामों में ईवीएम और वीवीपैट प्रदर्शन कार्यक्रम सम्पादनार्थ मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि जनपद में अवस्थित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत सम्मिलित समस्त ग्रामों में ईवीएम और वीवीपैट प्रदर्शन कार्यक्रम 15 जनवरी 2019 से प्रारम्भ किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ नगर मजिस्टेªट एवं उप जिलाधिकारी जनपद देहरादून तथा समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/समस्त तहसीलदार जनपद देहरादून को निर्देश दिये गये हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में ईवीएम एवं वीवीपैट प्रदर्शन कार्यक्रम सम्पादित करते हुए तथा यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि कोई भी प्रवासी भारतीय मतदाता के नाम पंजीकरण से छूटे नही यदि कोई प्रवासी भारतीय नागरिक मतदाता के नाम किसी कारणवश सूची में अंकित होने से रह गये हैं तो ऐसे प्रवासीय भारतीय नागरिक मतदाता के रूप सम्मिलित कराते हुए उसका विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने, शत् प्रतिशत् महिलाओं, 18-19 आयुवर्ग के युवाओं एवं दिव्यांग जनों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत किये जाने के लिए अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत समस्त आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं महिला/युवक मंगल दलों व अन्य सामाजिक संगठनों को समुचित संख्या 6,6क, 7,8 एवं 8क उपलब्ध कराने के साथ ही उनसे सभी प्रारूप नियत अवधि में प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध कराने के साथ ही नोडल अधिकारी स्वीप, नोडल अधिकारी दिव्यांगजन/जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून, मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला युवा कल्याण अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चत करने के निर्देश दिये। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सम्पादनार्थ स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त ईआरओ/एईआरओ अधिकारी मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित करें तथा मतदाताओं की सहायता हेतु स्टाफ, सभी प्रकार के प्रारूप, दावे/आपत्तियों की प्राप्ति की सुविधा के साथ ही आॅनलाइन मतदाता सूची में नाम की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त डिग्री/ इंजीनियरिंग/ आई.टी.आई/ पाॅलिटेक्निक/ मेडिकल कालेज के प्राचार्य/ प्रधानाचार्य/ प्रबन्धक, जिला समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र/एन.एस.एस जनपद एवं कमाण्डेन्ट, एनसीसी समस्त कैम्पस एम्बेसडर, को निर्देश दिये कि यदि किसी युवा मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है तो www.nvsp.in पर जाकर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है का प्रचार-प्रसार करें।
उत्तराखण्ड के वरिष्ठनागरिकों को चार धाम
Sat Jan 19 , 2019