इस्लामाबाद। गुलाम कश्मीर में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। घायलों की संख्या 452 बताई गई है। अधिकारियों ने बचाव अभियान तेज कर दिया है। ध्वस्त हो गए भवनों के मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं। गुलाम कश्मीर में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र मीरपुर शहर के समीप सतह से मात्र 10 किलोमीटर नीचे था। मीरपुर पाकिस्तानी पंजाब प्रांत में झेलम से करीब 20 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। इस भूकंप ने क्षेत्र में 14 साल पहले आए विनाशकारी भूकंप की याद ताजा कर दी है। इस भूकंप के झटके पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के कई शहरों में भी महसूस किए गए। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा है कि सबसे ज्यादा प्रभावित मीरपुर रहा जहां 24 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा जाटलान में नौ, झेलम में एक और अन्य की मौत मीरपुर और जरी कास में हुई है। मरने वालों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है क्योंकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करीब 100 घायलों की हालत नाजुक है। मीरपुर सिटी, छोटा सा कस्बा जाटलान और दो गांव मंडा और अफजलपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। यहां भवन और घर ध्वस्त हो गए हैं, पेड़ उखड़ गए हैं। सड़कों पर दरारें इतनी चौड़ी हैं कि उसमें कार समा जाए। लोगों ने बताया कि भूकंप से भयभीत लोग भवनों से बाहर की ओर दौड़ गए। पीडि़त लोग भोजन और पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं। सांग और सानवाल शरीफ इलाके में लोगों ने राहत सामग्री लूट ली।
भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से दर्दनाक हादसा, 7 लोगों की मौत
Thu Sep 26 , 2019