रुड़की। मंगलौर में 46 वर्षीय शख्स ने पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा खाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी रईस आलम 46 वर्ष पुत्र बारू हसन की घर में पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद रईस ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस पर रईस की हालत बिगड़ने लगी। रईस की हालत को बिगड़ता देख आनन-फानन में परिजनों ने रईस को गंभीर अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने रईस की हालत को गंभीर मानते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। रईस ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद रईस के शव को रुड़की के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मृतक के सव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
कबाड़ियों के गोदामों में छापेमारी,कई चोरी के कटे हुए वाहन बरामद
Thu Sep 8 , 2022
हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर इलाके में कबाड़ियों के कई गोदामों में कई थानों की फोर्स के एक साथ छापेमारी की। इसकी सूचना इन गोदाम संचालकों को पहले ही लग गई थी। जिसके बाद ये मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कटी […]

You May Like
-
नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों से गुलजार हुआ औली
Pahado Ki Goonj December 26, 2019