डीएम ने कोविड-19 नए वैरिएंट को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं को दिये 24 घंटे अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश ।
उत्तरकाशी ।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कोविड-19 नए वैरिएंट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक ली।
एन आई सी कक्ष में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीजन कसंनट्रेटर, आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आई०सी०यू० बेड,मास्क,सेनेटाइजर एवं आवश्यक औषधियों को चाकचौबंद रखें,साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की क्रियाशीलता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। खांसी,बुखार,सांस के रोगियों को चिन्हित कर कोविड-19 की जांच कराने के साथ स्वास्थ्य विभाग,स्वास्थ्य सेवाएं को लेकर 24 घंटे अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज को बढाया देने के साथ पूर्ण टीकाकरण के लिए आम जनता को नियमित रूप से जागरूक करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार कुकरेती,आपदा प्रबंधक अधिकारी देवेंद्र पटवाल व अन्य अधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े रहे।