HTML tutorial

डीजीपी अशोक कुमार की वेबसाइट हैक, आपत्तिजनक सामग्री की अपलोड

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार की वेबसाइट हैक करते हुए किसी ने उस पर आपत्तिजनक सामग्री लोड कर दी है। डीजी अशोक कुमार ने मुकदमा दर्ज कराने और मामले को साइबर थाने से दिखाने की बात कही है।
रविवार को किसी ने इनके ट्विटर एकाउंट को खोला। इसमें डीजी अशोक कुमार की पुस्तक ‘खाकी में इंसान’ के अंग्रेजी वर्जन ह्यूमन इन खाकी डॉट कॉम वेबसाइट का लिंक खोला तो दंग रह गए। वेबसाइट में अश्लील वीडियो और तस्वीरें लोड थी।
कुछ देर में चर्चा होने लगी कि किसी ने उनके एकाउंट को हैक कर लिया है। जबकि कुछ कहने लगे कि वेबसाइट हैक हुई है। डीजी अशोक कुमार ने बताया कि लगभग एक-डेढ़ महीने पहले भी ऐसा हुआ था। उस समय गूगल से शिकायत पर पता चला था कि रशिया में किसी ने इसी डोमेन आईडी पर वेबसाइट बना दी। शिकायत पर उसे बंद कर दिया था। अगर दोबारा ऐसा हुआ है तो यह गंभीर है।

Next Post

कुमाऊ में होली की धूम चरम पर

हल्द्वानी। कुमाऊं की होली दुनिया भर में प्रसिद्ध है ,जो अपनी सांस्कृतिक विशेषता के लिए पूरे देश में जानी जाती है। कुमाऊंनी होली प्रदेश के साथ ही प्रवासी लोग हर जगह बड़े धूमधाम से मनाते हैं. जिसकी झलक महानगरों में भी देखने को मिल जाती है.हल्द्वानी में आयोजित महिला होली […]

You May Like