दिल्ली, पहाडोंकीगूँज,
देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन (पंजीकृत) ट्रस्ट, दिल्ली के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, ने कहा कि देवभूमि स्पोर्ट्स फाऊंडेशन (पंजीकृत) ट्रस्ट एवं सह-आयोजक माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) तथा उत्तराखण्ड जन मोर्चा के सहयोग से कल रविवार,20 नवम्बर,2022 को क्रिकेट के महाकुंभ का भव्य समापन समारोह नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में
प्रातः नो तीस पर गणेश ,सरस्वती वंदना दस पांच पर खेल की थीम सांग संस्कृतिक कार्यक्रम, नो पैंतालिस पर स्व विरेन्द्र सिंह राणा जी के जनसेवा कार्यो से परिचिय,दस बजे झण्डा रोहण,दस बीस पर अथिति स्वागत, दस पैंतालिस पर कार्यकर्ताओं का सम्मान, बारह तीस पर प्रथम मैच प्रारंभ तीन तीस पर पुरूष्कार वितरण कार्यक्रम होने जा रहे है।
उपरोक्त भव्य कार्यक्रम में उन्होंने सभी सम्मानित सहयोग करने वाले महानुभावओं का सम्मान करते हुए खिलाड़ियों के उत्साह बढ़ाने के लिए सादर आमंत्रित करने के लिए आग्रह किया है।
आगेपढें
देश का पहला अखबार है पहाडोंकीगूँज जिसमें मीडिया को संवैधानिक अधिकार देंने के लिये अपने निवास स्थान लिखवार गाँव भदूरा प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल में 30 मई2021 में मोन व्रत, धरना प्रदर्शन 5 जून2021 तक किया है।
(उक्त ख़बर का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया है)
उसके बाद 4 जुलाई 2021में उक्त खबर प्रकाशित की गई।उसके बाद
दिनाँक 9, 10 दिसम्बर2021 को अमेरिका के राष्ट्रपति जो वाईडेंन के द्वारा
110 राष्ट्रों के राष्ट्र प्रमुखों के वर्चुअल सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायदा किया है। कि हम पत्रकारों को अधिकार देना चाहते हैं और सशक्त बनाना चाहते हैं।जिसका संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया है। अब तारीख 23 नवम्बर 2022 तक सरकार ने जबाब देना है। उसकी सुनवाई होगी ।देश के लोकतंत्र में पर्दाशिता के लिए पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार मिलना चाहिए ।अपने विचार कमेंट लिख कर वट्सप 7983825336 पर भेजने का कष्ट किजयेगा। सोमवार को DAV Pg कालेज देहरादून में वीडियो कांफ्रेंसिंग डीवेट करने का कार्यक्रम है । भाग लेने में जुड़ने के लिए अपना मोबाइल न0 कल 4 बजे सयम तक भेजने की कृपा किजयेगा।
जीतमणि पैन्यूली संपादक
आर्थिक सहयोग दान ,विज्ञापन रूप से करना चाहें paytm न0: 9456334283 प्रतिष्ठित पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र , न्यूज़ पोर्टल यूट्यूब चैनल के 18लाख से ज्यादा पाठक देश विदेश में है । यह प्रचार प्रसार का सशक्त माध्यम है । कोरोना के बाद पुनः नव वर्ष 2023 के कलेंडर20×30 इंच साइज में प्रकाशित करने जा रहे हैं।जिसमें आप शुभकामनाएं, अपने व्यापार, संस्थाओं के रंगीन विज्ञापन के लिए स्थान 50 रुपये प्रतिवर्ग सेमी की दर पर 125 वर्ग सेमी विज्ञापन दाता को 25 कलेंडर अलग से देना तय किया है ।अतिरिक्त कलेंडर 20 रुपये की दर से दिया जाएगा। अपनी प्रकाशन की सामग्री के साथ 75% अग्रिम धन राशि भेजने की कृपा 20 दिसम्बर2022 तक करें। कलेंडर दिनाँक 31 दिसम्बर 2022 को भेज दिए जाएंगे नाम:Pahadon ki goonj
(bank of India) BOI
a/c no; 705330110000013
IFS,Code:BKID0007053 Dehra Dun u.k.