HTML tutorial

देवभूमि जनसेवा’ ग्रुप: द्वाराहाट विधान सभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुवे, दिनांक 23 मई 2017 को क्षेत्रीय विधायक, पर्यावरणविद पद्मश्री अनिल जोशी, वन विभाग की टीम व पत्रकार बन्धुओं संग ‘गगास बचाओ’ अभियान के तहत गगास नदी के उदगम स्थल सुरना से पदयात्रा शुरू की गयी

Pahado Ki Goonj

‘देवभूमि जनसेवा’ ग्रुप: द्वाराहाट विधान सभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुवे, दिनांक 23 मई 2017 को क्षेत्रीय विधायक, पर्यावरणविद पद्मश्री अनिल जोशी, वन विभाग की टीम व पत्रकार बन्धुओं संग ‘गगास बचाओ’ अभियान के तहत गगास नदी के उदगम स्थल सुरना से पदयात्रा शुरू की गयी।ko
सुरना से गगास तक की पदयात्रा में सुरना, बिंता, भतौरा, मैनारी, खकोली, बजभिड़ा, सिमल्टी, सुलेख, पारकोट, देवलधार, कौराड़ी, नायल, नौलाकोट, बाड़ी, धमोली, कामा, कनल गांव, बग्वाली पोखर, बासुली सेरा, छाना गोलू, मनेला आदि के ग्रामवासी व जागरूक नागरिक शामिल हुवे थे।

आज साल भर बाद ‘गगास नदी बचाओ’ अभियान कहां तक पहुंचा, इसकी जानकारी अभियान में शामिल स्थानीयों को नहीं।

Next Post

श्री विश्वनाथ की डोली को स्वागत के बाद विकास खण्ड प्रमुख विजय गुनसोला ने डोली की - लोकेन्द्र जोशी

घनसाली डोली का विलेश्वर प्रथम केदार से आने के बाद गर्म जोसी से स्वागत किया श्री विश्वनाथ की डोली को स्वागत के बाद विकास खण्ड प्रमुख विजय गुनसोला ने डोली की अगवानी कीपुरे उत्तराखंड में 27 दिनो तक चलने वालि भग्वान विश्वनाथ जगदीशिला यात्रा का आज 26वा दिन है  कवीना […]

You May Like