HTML tutorial

देश पर जगल राज बर्फ विक्रेता के ऊपर बियर की बाटली से हमला

Pahado Ki Goonj

दिवा ( थाने ) देश पर जगल राज बर्फ विक्रेता के ऊपर बियर की बाटली से हमला

देश मे शराब माफिया का बोलबाला होगया शराब महंगी बेचने के साथ साथ अभद्रता करते हैं

दिवा पूर्व में मुम्ब्रा गणेश नगर रोड नाका स्थित जयेश वाइन शॉप पर दिनांक 09 सितंबर 2018 को 12 बजे के करीब बर्फ विक्रेता राम सिंह ठाकुर छुट्टा लेने जयेश वाइन शाप पर गया इसी बीच वाइन शॉप पर कार्य कर रहे सतपाल नामक ब्यक्ति से कहासुनी हो गई जिसके चलते सतपाल ने वाइन की बॉटल से रामसिंह के शिर पर वार किया जिससे रामसिंह के माथे पर चार टाके लगाए गये हैं और उक्त पीड़ित अभी स्थानिक प्राइवेट हॉस्पिटल हरदेव नरसिंग होम में एडमिट है ।
हम आपको बता दें कि नाके पर स्थित ये वाइन शॉप नियमो को ताख पर रख कर देर रात 12 बजे तक खुला रहता है ।
वहीं दिवा पुलिस चौकी पर कार्यरत पुलिस अधिकारी शिन्दे से बात करने पर उन्होंने साफ कहा कि देर रात तक चलने वाले इस वाइन शॉप की कंप्लेन बिल्डिंग वासियों ने कई बार किया मगर मामले एक्साइज डिपार्टमेंट से जुड़े होने के नाते हम उचित कार्यवाई नहीं कर पाते , अब देखना है बर्फ विक्रेता को कब मिलता है न्याय और जयेश वाइन शॉप और उसके कर्मचारी पर कब होती है ।बड़ी कार्यवाई । एक्साइज डिपार्टमेंट का ध्यान ??

महेंद्र मणि पाण्डेय

Next Post

बंद बंद बंद पर व्यपारियो का गुस्सा फूट पड़ा

बंद बंद बंद पर व्यपारियो का गुस्सा फूट पड़ा 6 सितम्बर को भारत बंद 10 सितम्बर को फिर भारत बंद कॉग्रेस का बंद —- दुकान बंद बीजेपी का बंद —- दूकान बंद गुर्जर का बंद —— दुकान बंद जाट का बंद ——- दुकान बंद पाटीदार का बंद — दुकान बंद […]

You May Like