प्रशासनिक फेरबदलः 2 आइएएस और एक पीसीएस अधिकारी का तबादला

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार 2.0 में अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शासन ने अब 2 आईएएस अधिकारियों और 1 पीसीएस अधिकारी का तबादला किया है।
एक तरफ जहां शासन स्तर पर 2 आईएएस पंकज कुमार पांडे और सौजन्य को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। वहीं, दूसरी तरफ पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस पंकज कुमार पांडे को अब सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि सौजन्य को सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी मिली है। पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट को चंपावत का डिप्टी कलेक्टर बनाकर भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि शासन स्तर पर लगातार अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया जा रहा है। पिछले दिनों इसको लेकर एक लंबी सूची जारी की गई थी। हालांकि माना जा रहा है कि अभी शासन स्तर पर कुछ अधिकारियों के तबादले और होने हैं। इसको लेकर जल्द ही कुछ और नामों से जुड़ी सूची जारी की जा सकती है।

Next Post

सतपाल महाराज ने किए पीडब्यूडी अधिकारियों को मानसून सीजन के लिए तैयार रहने के निर्देश

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आगामी मॉनसून सीजन के लिए तैयार रहने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी पुलों का सेफ्टी ऑडिट कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही बिना अप्रूवल के काम […]

You May Like