प्रतापगढ़ पत्रकारों का प्रदर्शन सुलभ श्रीवास्तव के मौत की निष्पक्ष जांच हो और परिवार को 1 करोड़ रुपये सरकार सहायता दे -जीतमणि पैन्यूली

Pahado Ki Goonj

सुलभ श्रीवास्तव के परिवार को 1 करोड़ रुपये की  फेरी तोर पर सरकार को मदद देनी चाहए

देहरादून, पहाडोंकीगूँज  प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत पर सरकार के द्वारा खुलासा  नहीं होने के कारण  का अध्यक्ष प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया न्यायमूर्ति चन्द्रमौली कुमार प्रसाद  ने स्वतः सन्ज्ञान लिया है।और उत्तरप्रदेश सरकार, महानिदेशक पुलिस उत्तरप्रदेश, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को तथ्यों पर

 

 

आधारित रिपोर्ट देने के लिएकहा है

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव संदिग्ध मौत का अध्यक्ष प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने स्वतः लिया संज्ञान लेकर पीयल दाखिल कर कर

नई दिल्ली: विपक्षी नेताओं और भाजपा के एक सांसद ने बीती सोमवार की रात प्रतापगढ़ जिले में एक निजी समाचार चैनल के पत्रकार की रहस्यमयी मौत पर भीर सवाल उठाए है।

बीते दिनों शराब माफिया के विरुद्ध खबर चलाने वाले पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव ने 12 जून को इलाहाबाद के अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी.

पत्रकार की मौत पर सवाल उठाने वालों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता भी शामिल हैं।

सौ से ज्यादा पत्रकारों ने सोसियल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रदशर्न कर निष्पक्ष जांच की मांग की ।

पत्रकारों का कहना है कि जब परिवार वालों को पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है! तो जांच दूसरे अधिकारियों को यस आई टी ,सीबीआई को देनी चाहिए।इस घटना से पत्रकारिता से जुड़े लोगों का सही तरीके से काम करने के लिए मनोबल टूटने लगा है ।

पत्रकारों को यह भी कहना है कि अब पत्रकारों के लिए काम करनेवाले लोगों मे सही तरीके से रिपोटिंग करने में दसहत पैदा होने लगी है।यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए ट्वीट किया, ‘प्रतापगढ़ में एक कथित हादसे में एक टीवी पत्रकार की संदिग्ध मौत बेहद दुखद है। भावभीनी श्रद्धांजलि! भाजपा सरकार इस मामले में एक उच्च स्तरीय जांच बैठाकर परिजन और जनता को ये बताए कि पत्रकार द्वारा शराब माफिया के हाथों हत्या की आशंका जताने के बाद भी उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गयी।

Ifsmn  नेशनल मीडिया कंफरदेशन के राष्ट्रीय संयोजक जीतमणि पैन्यूली ने उत्तरप्रदेश सरकार से मांग की है कि निष्पक्ष जांच कराते हुए   दोषी पर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि अन्य पत्रकारों को सही रिपोर्टिंग करने के लिए मन में दहशत न रहें ।इनके परिवार को

1 करोड़ रुपये की  फेरी तोर पर सरकार को मदद देनी चाहिए।

आगेपढें

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर रविवार बनियानी केदार टूरिस्ट लाज  के प्रांगण, भदूरा पट्टी,प्रताप नगर  टिहरी गढवाल मे राजेश्वर पैन्यूली द्वारा लगाया गया है ।

यह शिविर डॉ एच० एस्० शेखावत , Ex. CMO BSF की देखरेख सम्पन हुआ।

इसमें 110 लोगों ने निशुल्क जांच कर उनको दवाइयां दी गई । शिविर का लाभ  जनता  मिला है ।अब पुनः शिविर  भदूरा में तीसरी बार लगाया जाएगा।
डॉ एच० एस्० शेखावत , Ex. CMO BSF ने 77 वर्ष की उम्र में नोयडा उत्तरप्रदेश  ने  सेवा भावना के लिए जहां उत्तराखंड में आकर यहां के रिटायर्ड डाक्टरको  सेवा के लिए काम करते हुए  प्रेरणा दी है।वहीं उन्होंने कहा  कि यहां की सरकार को यहां पर  स्कूलों में बच्चों का पढ़ाई में टेस्ट लेेते रहना चाहिए ।और उसके 

बौद्धिक क्षमता के साथ उनको आगे के लिए प्रशिक्षण देना चाहिए ।शिविर 10.30 AM से -500 PM तक चला
सभी स्थानिय निवासीयों ने केम्प की शुविधाओं का लाभ उठाया है। 
आगे शिविर के लिए पंकज पैन्यूली , बनियानी ,-मोबाइल नम्बर- 8755525980 और  जीत सिंह रावत, -मोबाइल नम्बर -9917702873 से सम्पर्क कर सकते हैं।कोविड -19 के नियमों का पालन करें और मास्क जरूर लगायें 
 
CA राजेश्वर पैन्यूली
राजनीतिक & सामाजिक कार्यकर्ता, लिखवार गावं प्रताप नगर , टिहरी गढवाल ,शिविर में जीत सिंह रावत ,राजेश पैन्यूली  आदि लोग जनता को कोबिद के बचाव करने की जनकारीदी है ।

आगेपढें

🙏🙏🙏जय बद्रीविशाल ।चौथे स्तम्भ को संवैधानिक दर्जा दिलाने से ऊंचा होगा लोकतंत्र का भाल -जीतमणि पैन्यूली# 7983825336

पढ़ने के लिए लिंक स्पर्श किजयेगा

देश मे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को संवैधानिक दर्जा देने के लिए 8अगस्त तक सभी पत्रकार संघठन ,पत्रकार, सुझाव भेजें

Next Post

योग ऋषि मुनियों के पुरुषार्थ की निशानी और प्राचीन भारतीय परम्परा की स्वस्थ रहने की कहानी

टिहरी गढ़वाल (पहाड़ों की गूंज )चन्द्रशेखर पैन्यूली;  हमारे ऋषि मुनियों के पुरुषार्थ की निशानी और प्राचीन भारतीय परम्परा की शानदार कहानी और वर्तमान सन्तो और  नरेन्द्र मोदी सरकार के सहयोग से सयुंक्त राष्ट्र द्वारा सबसे लंबे दिन 21 जून यानी आज योग के विश्व गुरु भारत सहित पूरे 193 देशों […]

You May Like