HTML tutorial

पहाड़ी जिलों के अस्पतालों से भी मौत के आंकड़ों में देरी

Pahado Ki Goonj

देहरादून, 27 मई। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मौतों के आंकड़ों को देरी से बताने के मामले मैदानी जिलों के अस्पतालों से लगातार सामने आए हैं। लेकिन अब ऐसी लापरवाही पहाड़ी जिलों से भी आने लगी है। ये तब है जब स्वास्थ्य सचिव ऐसी लापरवाही पर अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दे चुके हैं। चमोली, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के अस्पतालों से कुछ ऐसे ही मामले सामने आए हैं। बुधवार को इन चार जिलों से अप्रैल से मई के बीच हुई 40 संक्रमितों की मौतों की सूची स्वास्थ्य विभाग को दी गई। उधर में हेल्थ बुलेटिन में साफ बताया गया है कि अप्रैल से मई के बीच चमोली जिले में दिखाई गई 8 मौतों में से 5 मरीजों की मौत पौड़ी, 2 नैनीताल और 1 देहरादून जिले में जोड़ी गई है।

Next Post

गमछे का फंदा बनाकर फांसी पर झूला युवक

रुद्रपुर, 27 मई। ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर में युवक ने गमछे का फंदा बनाकर कमरे में खुदकुशी कर ली। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने उसका शव नीचे उतार मोरचरी भिजवा दिया। गुरुवार सुबह स्वजनों के आने पर पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के भेज दिया। पुलिस युवक के आत्महया […]

You May Like