देहरादून में उत्तराखंड पत्रकार संघटन समन्वय समिति की22दिसम्बर को बैठक ।
आपने सबके बारेमें अपनी परेशानी को अनदेखा कर अपनी लेखनी को धार दी उसका कल्याण कर दिया।अब अपने लिये भी एक दिन निकाल दो आने वाली पीढ़ी आपको याद करेगी
उत्तराखंड पत्रकार संघटन समन्वय समिति के अल्प प्रयास से पत्रकारिता करने वाले मित्रों के हित मे कार्य करने के लिये रूचि रखने वाले साथियों के द्वारा 11 बैठक में दिए गये सुझाओं पर सरकार से कार्यवाही करने के लिये सम्मानित विधायकों की संस्तुति के आधार पर मा0 अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष,नेता प्रतिपक्ष विधानसभा द्वारा सरकार को पत्रकारों के हित मे 20 बिंदुओं पर कार्यवाही करने के लिये पत्र लिखा गया ।जिसके फलस्वरूप कुछ बिंदुओं पर कार्यवाही की गई।विधानसभा में संकल्प लाया गया ।उसमें कार्यवाही होने की अपेक्षा तभी होसकती है जब पुनः आपलोग अपनी जिंदा होने का एहसास सरकार को करायेंगे ।। उत्तराखंड के पत्रकारों से देश के पत्रकार साथियों की अपेक्षा है कि देश के पत्रकार अपने हित मे कार्य करने के लिये एक मंच पर इकट्ठा होकर ,अपनी समस्या से केंद्र,राज्य सरकार को अबगत कराकर कार्यवाही करा सके ।
इस प्रयास को मूर्त रूप देने के लिये उत्तराखंड के समस्त पत्रकार संघटनों से अनुरोध है कि 22 दिसम्बर2017 को देहरादून में समय 11 बजे बैठक आहुत की गई है आप सभी जागरूक साथियों से अनुरोध है कि 11 बजे गांधी पार्क देहरादून में बैठक में सम्मिलित होने की कृपा करें।अपने स्तर से अन्य साथियों को सूचित कर साथ लाने का कष्ट करें ।सूचना की डायरी से सभी को sms करने की कृपा करें ।एहसास कराना अपना कर्तव्य समझे
बैठक निम्न बिंदुओं पर विचार कर कार्यवाही की जाएगी।मुख्य 1-देश मे पत्रकार कोष 100 अरब का केंद्र सरकार द्वारा बनाया जाय। 58 वर्ष में 10000 पेंशन दी जाय, बिमारी में निशुल्क उपचार सभी बड़े निजी अस्पतालों में 15 लाख तक किया जाय। जीवन मे एक मुश्त दस लाख अनुदान दिया जाय। उत्तराखंड प्रदेश सरकार 20 करोड़ का पत्रकार कल्याण कोष बनाजाय। आवास योजना में पत्रकारों का कोटा रखा जाय। आवास समिति को जगह आबंटन की जाय ।अन्य सम्मानित सदस्यों की राय समलित की जाएगी
अ –1-अध्यक्ष, 2-उपाध्यक्ष 3-महामंत्री4- उपमंत्री 5- कोषाध्यक्ष 6-सचिव, 7-सह सचिव 8- ऑडिटर 9- कार्यकारणी सदस्य 10 सलाहकार मंडल
ब-समस्त भारत के पत्रकार संघटनो का सम्मेलन करने पर विचार एवं इसकी कमेटी का चुनाव
स–प्रत्येक राज्य में बैठक कर पत्रकारों की समस्या की जानकारी ,सुझाव लेना । नव निर्वाचित सदस्यों का सपथ ग्रहण के बाद कार्य कर्म बनाना। मोबाइल न09456334283,वटसप न0 8755286843,7983825336