HTML tutorial

भैंसा बुग्गी के नीचे दबकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार। लक्सर के टांडा मझादा गांव निवासी एक युवक मिट्टी से भरे भैंसा बुग्गी के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक भैंसा-बुग्गी में मिट्टी लेकर आ रहा था। भैंसा बिदकने के कारण अनियंत्रित गाड़ी के नीचे आ जाने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह टांडा मझादा गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र नकली (30 वर्ष) मिट्टी लेने के लिए अपनी भैंसा-बुग्गी लेकर गांव के पास ही खेत में गया था। बताया जा रहा है कि प्रमोद भैंसा- बुग्गी में मिट्टी भर कर जैसे ही चला तो भैंसा विदक कर दौड़ पड़ा, अनियंत्रित भैंसा-बुग्गी के नीचे आ जाने से युवक की मौत गई। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने यह देख मामले की जानकारी प्रमोद के परिजनों को दी। प्रमोद की मौत होने की सूचना मिलते ही टांडा मझादा गांव के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Next Post

बाघ के हमले से बचने के लिए सिर पर मुखैटा लगाकर गश्त करेंगे वन कर्मी

कोटद्वार। बीते जुलाई से अक्टूबर माह तक कालागढ़ टाइगर रिजर्व की प्लेन रेंज में बाघ द्वारा दो वन कर्मियों को निवाला बनाया जा चुका है। जिसके बाद अब बाघ के इस बदलते रवैये की जांच के लिए कमेटी गठित करने की तैयारी चल रही है। साथ ही बाग से सुरक्षा […]

You May Like