HTML tutorial

दस हजार का इनामी अभियुक्त उत्तरकाशी पुलिस की गिरफ्त में ।

Pahado Ki Goonj

दस हजार का इनामी अभियुक्त उत्तरकाशी पुलिस की गिरफ्त में ।

उत्तरकाशी ।  ब्यूरो ।

उत्तरकाशी पुलिस ने दस के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया । पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा ईनामी अपराधियों की धर-पकड़ हेतु प्रदेशभर में चलाए जा रहे है ।
अभियान के तहत *जनपद उत्तरकाशी में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/कोतवाली/थाना प्रभारियों को अभियान को गम्भीरता से लेते हुये वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश जारी किये हुये हैं, । इसी क्रम में सी0ओ0 उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में थाना धरासू में वर्ष 2020 में पंजीकृत मु0अ0सं0 67/20 धारा 27A NDPS Act में 2 वर्ष से फरार चल रहे *₹10000 का इनामी अभियुक्त महेश पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम जडाऊ पोस्ट ऑफिस मल्ला तहसील भटवाड़ी जनपद उत्तरकाशी थाना धरासू की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 विनोद पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, उक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुये *अभियुक्त उपरोक्त को गत रात्रि में ग्राम जडाऊ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में व0उ0नि0 विनोद पंवार, हे0कॉनि0 विनोद कुमार , का0 डोडी सिंह चौहान आदि शामिल थे ।

Next Post

नौगांव बीडीसी बैठक में छाये रहे बुनियादी मुद्दे। डीएम ने सड़क मार्ग पर दिये अतिक्रमण हटाने के निर्देश ।

नौगांव बीडीसी बैठक में छाये रहे बुनियादी मुद्दे। डीएम ने सड़क मार्ग पर दिये अतिक्रमण हटाने के निर्देश । उत्तरकाशी /नौगांव । मदन पैन्यूली । क्षेत्र पंचायत नौगांव की बैठक जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल की उपस्थिति में ब्लाक प्रमुख नौगांव सरोज पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न […]

You May Like