HTML tutorial

खाई में मिला गुमशुदा युवक का शव

Pahado Ki Goonj

बागेश्वर। जिले के डंगोली में गुमशुदा युवक का शव पथरिया के जंगल में मिला है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। जिसके बाद पुलिस ने युवक की शिनाख्त का प्रयास किया। ग्राम प्रहरी ने उसकी शिनाख्त कर ली। जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है। ऐसा समझा जा रहा है कि मृतक एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, लेकिन रास्ते में पैर फिसलकर खाई में गिर गया। मृतक के भाई ने पुलिस में गुमशुदगी भी लिखाई थी।डंगोली पुलिस के अनुसार रौल्याना निवासी महेश गिरी पुत्र वीर गिरी ने 24 अप्रैल को पुलिस में तहरीर सौंपी। कहा कि उसका भाई लोकेश गिरी 22 अप्रैल को एक शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला। बारात लोहारचौरा गई थी, लेकिन वह आज तक घर नहीं पहुंचा है। उनका फोन भी नहीं लग रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चौकी डंगोली गुमशुदगी दर्ज की और जांच के लिए टीम गठित की।
सूचना संभावित स्थानों में भेजी गई। पुलिस टीम थाना बैजनाथ को लेकर रौल्याना के ग्रामीणों को साथ लेकर खोजबीन में निकली। सिमखेत पथरिया जंगल में एक शव मिला। इसकी शिनाख्त लोकेश गिरी के रूप में हुई। इसके बाद शव कब्जे में लिया गया। बाद में पीएम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष केएस बिष्ट ने कहा कि घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है। शव मिलने के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Next Post

बड़ी खबर -केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग को चौपता तुंगनाथ पैदल यात्रा मार्ग के दो सो मीटर स्थान सेन्चुरी से बाहर किया जाय -जीतमणि पैन्यूली

देहरादून 25 अप्रैल 2022। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के पूर्व संरक्षक जीतमणि पैन्यूली  ने प्रेस वार्ता में कहा कि केदारनाथ से बदरीनाथ धाम के लिए जाने वाले मार्ग में चौपता तुंगनाथ एक ऐसा दर्शनीय स्थल है जोकि विश्व पर्यटक स्थलों के नक्शे पर अपनी पहचान बना सकता […]

You May Like