मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को सचिवालय में ओएनजीसी देहरादून की प्रबंध निदेशक श्रीमती प्रीता पंत ब्यास ने भेंट की। उन्होंने सीएसआर मद में राज्य के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की जनता को जंगल सौंपने की बात को सबने स्वीकार किया। मौका था तिलवाडी बड़कोट में टेहरी रियासत के समय जंगल के हक हककोको के लिये हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने का उनको नमन करते हुए विचार रखे गए। Post Views: 531