मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, शुक्रवार 27 अप्रैल 2018 को अपराह्न 04 बजे समस्त विभागों द्वारा रोजगार, स्वरोजगार सृजन एवं कौशल विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।
यह जानकारी देते हुए सचिव मा.मुख्यमंत्री राधिका झा ने बताया है कि प्रदेश में वर्ष 2018-19 को रोजगार वर्ष के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं का कौशल विकास करते हुए रोजगार/स्वरोजगार के अवसर प्रदान किया जाना है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिव/सचिव(प्रभारी), समीक्षा बैठक में समस्त संगत सूचनाओं सहित प्रतिभाग करेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, 01 मई से 11 मई तक केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विभागीय कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा करेंगे।
यह जानकारी देते हुए सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा ने बताया है कि मुख्यमंत्री के निदेशानुसार सम्बन्धित अपर सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव/सचिव(प्रभारी), योजनाओं का आउटकम बेस्ड सूक्ष्म प्रस्तुतिकरण तैयार कर विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ इन समीक्षा बैठकों में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी हेतु आवश्यकतानुसार सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड सकते है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में निर्धारित विभागवार बैठकें सचिवालय में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित होगी। दिनंाक 01 मई 2018 चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम) व आयुष्मान भवः और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत लिंगानुपात की समीक्षा की जायेगी जिसके नोडल अधिकारी मिशन निदेशक एनएचएम, दिनांक 02 मई 2018 को पेयजल एवं स्वच्छता के अन्तर्गत नमामि गंगे, स्वच्छ भारत मिशन एवं गोवर्धन योजना, जिसके नोडल अधिकारी मिशन निदेशक स्वजल, दिनांक 03 मई 2018 को पर्यटन विभाग के अन्तर्गत केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य/चारधाम यात्रा की समीक्षा करेंगे, जिसके नोडल अधिकारी अपर सचिव पर्यटन होंगे।
दिनांक 04 मई 2018 को लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत चारधाम आॅल वेदर रोड की जायेगी, जिसके नोडल अधिकारी अपर सचिव लोक निर्माण विभाग होंगे। दिनांक 07 मई 2018 को ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना/सौभाग्य योजना, जिसके नोडल अधिकारी अपर सचिव ऊजा, दिनांक 08 मई 2018 को शहरी विकास विभाग एवं आवास विभाग के अन्तर्गत अमृत योजना, स्मार्ट सिटी देहरादून एवं प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी), जिसके नोडल अधिकारी निदेशक शहरी विकास, दिनंाक 09 मई 2018 को वित्त विभाग के अन्तर्गत डिजीटल भुगतान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना(पीएमबीएसवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं मुद्रा, जिसके नोडल अधिकारी अपर सचिव वित्त, दिनांक 10 मई 2018 को कृषि विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जिसके नोडल अधिकारी निदेशक कृषि और दिनांक 11 मई 2018 को वन विभाग के अन्तर्गत जायका( JICA ) एवं कैम्पा(CAMPA) के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे, जिसके नोडल अधिकारी प्रमुख वन संरक्षक(पीसीसीएफ) होंगे।
।