देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ने अपनी पुरानी परंपरा के अनुपालन करते हुए कावड़ियों का ऐसा भव्य वागत किया कि जो उनके लिए यादगार रहेगा वही डॉ रमेश पोखरियाल भी शनिवार को यहां शिव भजनों पर कावड़ियों के साथ नाचते नजर आए। सीएम धामी ने कांवडियों के पैर धुलकर उनका आर्शिवाद लिया।
उल्लेखनीय है कि अभी 2 दिन पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अधिकारियों ने हर की पैड़ी पर कांवड़ियों के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की थी। यही नहीं बीते साल सीएम धामी ने कांवड़ मेले में जाकर कावड़ियों के पैर पखार कर तथा भेंट देकर स्वागत किया था इस अपनी बनाई परंपरा को जारी रखते हुए सीएम धामी ने ऊॅ घाट पर विभिन्न प्रदेशों से आए कावड़ियों का कुछ वैसा ही स्वागत किया। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया। यह भी प्रचार पाने का उनका अलग अंदाज ही कहा जा सकता है। खैर जिन कावड़ियों का सीएम ने स्वागत किया उनका खुश होना भी स्वाभाविक है।
इस अवसर पर सांसद डॉ रमेश पोखरियाल भी आज हरिद्वार पहुंचे और कावड़ियों की सेवा करते दिखे उन्होंने खुद पूरियंा तली और कावड़ियों को खिलाई, यही नहीं वह शिव भक्तों के साथ भजनों पर नाचते भी दिखे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की जितनी आबादी है उससे कई गुना ज्यादा शिवभक्त हर कांवड़ मेले में आते हैं और उनकी सेवा का सौभाग्य से हमें मिलता है यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि देवभूमि आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो व भगवान शिव की हम सभी पर कृपा बनी रहे।
हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी ने डाम कोठी में शनिवार को कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि स्वास्थ्य तथा सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।
आगे पढ़ें
कांग्रेस ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला, न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप
ऋषिकेश। राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर राजनीति तेज हो गई है। राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक कांग्रेस ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में शनिवार को कांग्रेस का प्रदर्शन देखने को मिला।
जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग-नरेन्द्रनगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्र सरकार पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार वह प्रधानमंत्री का पुतला फूंक विरोध जताया।
शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढालवाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ पक्षपातपूर्ण तरीके से न्यायपालिका पर दबाव बनाकर गुजरात हाईकोर्ट ने जो निर्णय लिया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार मानहानि के केस में सबसे बड़ी दो साल की सजा देकर जो अपना निर्णय सुनाया, उससे प्रतीत होता है कि हाईकोर्ट से लेकर न्यायपालिका पर किस तरह से मोदी सरकार दबाव बना रही है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सत्य के लिए राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी न कभी झुकी है और न झुकेगी।नगर अध्यक्ष महावीर खरोला एवं वरिष्ठ नेता दिनेश भट्ट व दिनेश सकलानी ने कहा कि राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता जल्दबाजी में खत्म करना और न्यायपालिका पर मोदी सरकार का दबाव बनाना देश के लिए बड़ा चिंता का विषय है। आज देश में तानाशाही सरकार काम कर रही है, जिससे आम जनता और युवा परेशान है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महावीर खरोला, नगर अध्यक्ष तपोवन नवीन भंडारी, अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष सुनील आर्य, दिनेश भट्ट, दिनेश सकलानी, अजय रमोला, सचिन सेलवान, अनीता कोठियाल, बलवंत चैहान, विक्की प्रजापति, सुरेंद्र भंडारी, दयाल भंडारी, गब्बर सिंह चैहान, जतिन नेगी, रोहन रावत, साहिल भंडारी, विशाल भंडारी, राहुल पुंडीर, आभास नैथानी, शुभम सेमवाल, सर्वेंद्र कंडियाल, शिवम भट्ट, विकी चैहान, जगदीश कुमार आदि उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
भूस्खलन से 10 मोटर मार्ग बंद, किसानों को हो रही परेशानी
विकासनगर। वर्षा के कारण जौनसार बावर में कई जगह पहाड़ दरके। भूस्खलन की वजह से लोनिवि साहिया के स्टेट हाईवे समेत 4, लोनिवि निर्माण खंड देहरादून के 1, लोनिवि चकराता के 2, पीएमजीएसवाई कालसी के 3 मोटर मार्ग बंद हैं। स्टेट हाईवे, मुख्य जिला मार्ग समेत 10 मोटर मार्ग बंद होने के कारण जौनसार बावर के करीब 100 गांवों, मजरों व खेड़ों में रहने वाली आबादी का जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई गांवों के ग्रामीण कृषि उपज मंडियों में नहीं पहुंचा पाए। आजकल जौनसार बावर में टमाटर, हरा धनिया, हरी मिर्च, शिमला मिर्च आदि सब्जियों का बड़े स्तर पर उत्पादन हो रहा है।
आगे पढ़ें
श्रद्धालु को पड़ा मिर्गी का दौरा, एसडीआरएफ ने बचाया
ऋषिकेश। श्री नीलकंठ कांवड़ यात्रा पर आया श्रद्धालु गंगा में नहाते वक्त अचानक डूबने लगा। उसके साथियों ने बताया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा है। पास में मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने इस यात्री को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला। शनिवार को वानप्रस्थ घाट पर एक कांवड़ यात्री को स्नान के समय मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिस कारण वह पानी में डूबने लगा और बहने लगा। जिसे देखकर घाट पर मौजूद एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया।
आगे पढ़ें
हरिद्वार, नैनीताल व पिथौरागढ़ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
देहरादून।उत्तराखंड में निरंतर हो रही वर्षा के कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस क्रम में सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने हरिद्वार, नैनीताल व पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। हरिद्वार में बाणगंगा (रायसी), पिथौरागढ़ में धौलीगंगा (कनज्योति) व नैनीताल में कोसी (बेतालघाट) में नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है।
आगे पढ़ें
यूसीसी के नाम पर आग से खेलने की कोशिश कर रही भाजपा: राजीव महर्षि
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह इस बहाने समाज में विभाजन और विभेद पैदा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने चेताया कि भाजपा आग से खेलना बंद करे, अन्यथा उस आग में उसका झुलसना तय है।
महर्षि ने शनिवार को जारी वक्तव्य में कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की कोई आवश्यकता नहीं है। भाजपा सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए यह शिगूफा लाई थी, अब उसका कोई औचित्य नहीं है और न ही इस कानून से प्रदेश का किसी तरह का भला होने वाला है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार यह स्पष्ट करे कि इस पूरी कसरत से राज्य को क्या लाभ होगा। अपनी ऊर्जा निरर्थक बातों में लगाने के बजाय भाजपा सरकार को लोगों के कल्याण पर फोकस करना चाहिए। पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने, कमरतोड़ महंगाई से लोगों को कैसे राहत मिले, नौजवानों को कैसे रोजगार मिले, महिलाओं, मजदूरों और किसानों की स्थिति कैसे सुधरे, इन ज्वलंत मुद्दों पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है और जनता का ध्यान भटकाने के लिए समान नागरिक संहिता के नाम पर समाज में विभाजन की दीवार खड़ी की जा रही है।
महर्षि ने जोर देकर कहा कि समान नागरिक संहिता से प्रदेश को कोई लाभ नहीं होने वाला है। यह सिर्फ भाजपा की विभाजनकारी नीति का आईना है। वह अर्से से साथ रह रहे लोगों के बीच विभाजन की दीवार खड़ी कर अपना राजनीतिक स्वार्थ साधना चाहती है। अंततः इससे प्रदेश को नुकसान ही होगा।
उन्होंने कहा कि यदि यूसीसी इतना जरूरी होता तो कांग्रेस अपने कार्यकाल में इसे लागू कर देती लेकिन समाज की समरसता को बनाए रखने के मद्देनजर कांग्रेस ने इस गैरजरूरी मुद्दे के बजाय लोक कल्याण को ही प्राथमिकता दी जबकि भाजपा अपनी नाकामियों को ढकने के लिए ऐसे संवेदनशील मुद्दों को बेवजह तूल दे रही है।
श्री महर्षि ने कहा कि भारत में सामाजिक विविधता के कारण यूसीसी को लेकर व्यावहारिक कठिनाइयाँ हैं, व्यक्तिगत मामलों में राज्य का हस्तक्षेप. इस कानून को लाने का न तो अभी उपयुक्त समय है और न ही इसकी जरूरत है। समाज का कोई वर्ग अगर यूसीसी को धार्मिक स्वतंत्रता पर अतिक्रमण के रूप में समझ रहा है तो भाजपा को उनकी चिंताओं पर भी ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अभी प्रारूप आए बिना ही लोगों के मन में अनेक आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं। यह चिंताएं बेहद गंभीर हैं, लिहाजा भाजपा को उन बुनियादी सवालों का जवाब देना होगा जैसे कि शादी और तलाक का क्या मानदंड होगा? गोद लेने की प्रक्रिया और परिणाम क्या होंगे? तलाक के मामले में गुजारा भत्ते या संपत्ति के बंटवारे का क्या अधिकार होगा? और संपत्ति के उत्तराधिकार के नियम क्या हों? इसके विपरीत बिना प्रारूप जारी किए, समाज में विस्तृत किए बिना भाजपा के नेता बेवजह यूसीसी का ढोल पीट रहे हैं। निश्चित रूप से यह उसके लिए घातक होगा और अगले साल के आम चुनाव में उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने बिना मांगे सलाह देते हुए कहा कि भाजपा को चाहिए की महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय के लिए काम करे, नागरिकों को कठिन हो रहे जीवन को आसान करने का प्रयास करे, अंकिता जैसी बेटियों के हत्यारों को सजा दिलाए न कि समाज में विघटन की दीवार खड़ी करे।
आगे पढ़ें
सीएम धामी ने किया अपणि सरकार आपके द्वार योजना का फ्लैग ऑफ
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपणि सरकार नागरिक सेवाएं आपके द्वार योजना का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।
आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में अपणि सरकार’ नागरिक सेवाएं आपके द्वार योजना का फ्लैग ऑफ किया। देहरादून के नागरिकों को एक फोन कॉल पर अपणि सरकार पोर्टल की नागरिक सेवाएं उनके द्वार पर उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों को उनके घर पर जाकर जन सेवा केन्द्र के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध कराये जाने की शुरूआत की गई है, यह सेवा जल्द ही राज्य के अन्य स्थानों पर भी शुरू की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है की नागरिक सेवाओं का लाभ आम जन को उनके घर पर ही मिल जाए। अभी तक 575 सेवाएं ऑनलाइन रूप से अपणि सरकार पोर्टल पर उपलब्ध करायी जा रही हैं। वर्तमान में पायलट रूप में यह सेवा देहरादून शहर के 100 वार्डों में नजदीकी सी.एस.सी केंद्र के संचालकों द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। सूचना प्रौघोगिकी, सुराज व विज्ञान प्रौघोगिकी विभाग के अंतर्गत आई.टी.डी.ए ने “डोर स्टेप डिलीवरी” हेतु सी.एस.सीकृएस.पी.वी को यह जिम्मेदारी सौंपी है। देहरादून शहर के सी.एस.सी संचालकों को पुलिस वेरिफिकेशन के उपरांत पहचानकृपत्र जारी किए गए हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए नागरिक 18009110007 टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं। नागरिकों की सुविधानुसार घर पर ही आवेदन लिया जाएगा तथा संबंधित प्रमाण पत्र ध् अभिलेख घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि इस सेवा की तीन माह की समीक्षा उपरांत पूरे प्रदेश में इस सेवा को उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है। भविष्य में दूर दराज क्षेत्रों में निवास करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को इस सेवा से विशेष लाभ होगा। आई.टी.डी.ए. निदेशक श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने जानकारी दी कि सी.एस.सी. द्वारा केंद्र व राज्य की सरकारी सेवाओं के अलावा व्यावसायिक सेवाएँ जैसे बीमा, शिक्षण, बैंकिंग, पेंशन, डिजी पे, टेलीकृहेल्थ, टेलीकृलॉ भी नागरिकों को ग्राम स्तर तक उपलब्ध करायी जा रही हैं। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, सचिव विनोद कुमार सुमन, अपर निदेशक आई.टी.डी.ए. गिरीश चंद्र गुणवंत, व आईटीडीए एवं सीएससी-एसपीवी उत्तराखण्ड के अधिकारी उपस्थित थे।
आगे पढ़ें
राज्यपाल से मिले सीएम,मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा
देहरादून। मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन जाकर राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। आधा घंटा चली इस मीटिंग में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अभीकृअभी मुख्यमंत्री धामी अपने दिल्ली दौरे से लौटे हैं। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम धामी ने पीएम से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। उनके इस दौरे के समय से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं आम है। उधर दिल्ली में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ का कहना है कि अगस्त तक मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा तथा अन्य सभी लाभ के पदों (दायित्व) को भर दिया जाएगा। वैसे भी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व कैबिनेट और दायित्व बंटवारें का काम पूरा किया जाना तय माना जा रहा है।
शनिवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अचानक राजभवन पहुंचना भी इसी ओर इशारा करता है कि उन्हें पार्टी हाईकमान से मंत्रिमंडल विस्तार के लिए हरी झंडी दे दी गई है और राज्य कैबिनेट का अब बहुत जल्द विस्तार होने वाला है। परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद अब इन रिक्त पदों की संख्या 4 हो गई है जबकि तीन मंत्री पद पहले दिन से ही खाली चले आ रहे हैं। दर्जनभर की कैबिनेट में चार मंत्रियों के पद खाली होने के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह को दर्जनों विभागों का काम देखना पड़ रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद उनका कार्यभार भी कुछ कम हो जाएगा।
मंत्रिमंडल विस्तार की उम्मीद लगाए बैठे विधायक और पूर्व मंत्रियों को भी बेसब्री से इस बात का इंतजार है। संभावी मंत्रियों की फेहरिस्त में दर्जन भर लोगों के नाम शामिल हैं वह 4 भाग्यशाली विधायक कौन होंगे? जिनकी लॉटरी लगेगी यह शपथ ग्रहण के समय ही पता चल सकेगा। लेकिन अब अगर मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा शुरू हो गई है तो यह जरूर तय है कि अगस्त के अंत तक मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा।
आगे पढ़ें
साइकिलिस्ट आशा मालवीय ने की मुख्यमंत्री से भेंट
देहरादून। साईकिल यात्रा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता अभियान चला रही मध्य प्रदेश की साइकिलिस्ट आशा मालवीय ने मुख्यमंत्री से भेंट की।
शनिवार को यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में साइकिलिस्ट आशा मालवीय ने भेंट की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से आशा मालवीय द्वारा साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता फैलाये जाने के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मनुष्य किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्प होकर कार्य करता है, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने आशा मालवीय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की आशा मालवीय महिला सुरक्षा और महिला सशत्तिफकरण के उद्देश्य से देशभर में साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यात्रा की शुरूआज एक नवम्बर 2022 से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से की गई और यह यात्रा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में सम्पन्न जायेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान भारत के 28 राज्यों में कुल 25 हजार कि.मी. की यात्रा तय की जायेगी। इस यात्रा के दौरान उनके द्वारा अभी तक 23 राज्यों में 19700 कि.मी. की दूरी तय की जा चुकी है। उनकी यात्रा का उत्तराखण्ड 24 वां राज्य है।आगे पढ़ें
टी एस्टेट के सुरक्षाकर्मियों को पीटा, होमगार्ड सहित 27 पर केस
देहरादून। टी एस्टेट के सुरक्षाकर्मियों के साथ मामूली कहासनी के बाद कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। वसंत विहार थाना पुलिस ने होमगार्ड सहित 27 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि दो दिन पहले एक नाबालिग को टी एस्टेट के अंदर ले जाते दो मुस्लिम युवकों को पकड़ा गया था। शुक्रवार शाम को होमगार्ड मनीष व उसके कुछ साथियों ने टी एस्टेट के सुरक्षाकर्मियों से इसी बात पर बहस हो गई कि वह आम लोगों को अंदर जाने से रोकते हैं तो ऐसे लोगों को क्यों नहीं पकड़ते जो लड़की लेकर टे एस्टेट के अंदर जाते हैं।
मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। थाना वसंत विहार में होमगार्ड मनीष निवासी सीताराम एन्क्लेव हरबंशवाला, सचिन निवासी शिवमंदिर के सामने हरबंशवाला, दीपक निवासी हरबंशवाला, जोगेंद्र, अंकित, महेन्द्र निवासी टी एस्टेट क्वार्टर हरबंशवाला, अभिलाष कटियार निवासी हरबंशवाला व अन्य 20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हमले में सुरक्षा गार्ड अंकित, रजनीश व विकास गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आगे पढ़ें
मानमती में एक व्यक्ति के शव मिला
गोपेश्वर। थाना थराली को ग्राम खेता मानमती में एक व्यक्ति के शव मिला है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थराली देवेन्द्र रावत मय आपदा उपकरणों के पुलिस बल के साथ घटनास्थल ग्राम खेता मानमती पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों के द्वारा सड़क से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर चट्टान में करीब 300 मीटर खाई में एक व्यक्ति का शव दिखाई देना बताया गया। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को खाई से निकाला गया तो उक्त शव की शिनाख्त कुशाल राम पुत्र स्वर्गीय भगवान राम निवासी ग्राम खेता मानमती उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुई। परिजनों द्वारा बताया गया कि वहपांच जुलाई की शाम को गांव से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर चट्टान से पत्थर निकालने गया था किंतु वापस नहीं आया। परिवारजनों व अन्य ग्रामीणों द्वारा उस दिन से कुशाल राम की काफी तलाश की किंतु उनका कोई पता नहीं चला। शनिवार प्रातः ग्रामीणों को पत्थर की खदान के नीचे कुशाल राम का मोबाइल एवं कुछ रुपए मिले। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
आगे पढ़ें
अराजक तत्वों ने फूंक डाले गरीबों के ठेले,हजारों का नुकसान
नैनीताल। देर रात अज्ञात लोगों द्वारा सड़क किनारे खड़े दो सब्जी के ठेलों में आग लगा दी गयी। जिससे सब्जी विक्रेताओं को हजारों का नुकसान हुआ ही है वहीं उनके कई जरूरी कागजात भी नष्ट हो गये। प्रभावितों का कहना है कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी स्थित आवास विकास में देर रात यह घटना हुई है। यहां सड़क किनारे खड़े सब्जी के दो ठेलों में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। इससे सब्जी विक्रेताओं को बड़ा नुकसान पहुंचा है वहीं ठेले में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए। प्रभावितों ने बताया कि शुक्रवार रात वह अपने ठेलों को सड़क किनारे खड़ा करके सोने चले गए थे। आज शनिवार सुबह वह यहां आए तो ठेले जले हुए मिले। उन्होंने बताया कि ठेले में हजारों की सब्जी और जरूरी कागजात रखे हुए थे। जो जलकर राख हो गए हैं। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
आगे पढ़ें
बैकडोर नियुक्तियों के रिकार्ड तीन सप्ताह में कोर्ट में पेश करने के आदेश
देहरादून। विधानसभा बैकडोर नियुक्तियों में हुई अनियमितता व भ्रष्टाचार विषय पर विधानसभा और याचिकाकर्ता को तथ्यों और रिकॉर्ड के साथ 3 हफ्ते में कोर्ट में प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
उत्तराखंड में विधानसभा बैकडोर भर्ती में भ्रष्टाचार व अनियमितता के विषय में देहरादून निवासी कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर की जनहित याचिका हाईकोर्ट में विचाराधीन है जिसपर शनिवार को हाईकोर्ट नैनीताल में सुनवाई हुई। इस विषय पर विधानसभा ने एक जाँच समीति बनाकर 2016 से भर्तियों को निरस्त कर दिया, किंतु यह घोटाला राज्य 2000 में राज्य बनने से लेकर आज तक चल रहा था जिसपर सरकार ने अनदेखी करी। इस विषय पर अबतक अपने करीबियों को भ्रष्टाचार से नौकरी लगाने में शामिल सभी विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्रियों पर भी सरकार ने चुप्पी साधी हुई है , अतः विधानसभा भर्ती में भ्रष्टाचार से नौकरियों को लगाने वाले ताकतवर लोगों पर हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराने हेतु व लूट मचाने वालों से सरकारी धन की रिकवरी हेतु अभिनव थापर ने हाईकोर्ट नैनीताल में जनहित याचिका दायर की। इस याचिका का हाईकोर्ट ने गंभीरता से संज्ञान लिया और 30 नवम्बर 2022 को सरकार को 8 हफ्ते में जवाब दाखिल करने का समय दिया और विधानसभा ने अपना जवाब हाईकोर्ट में दाखिल कर दिया किन्तु दुर्भाग्यपूर्ण है की हाईकोर्ट के पुनः 01 मई 2023 को नोटिस के बाद भी 8महीने बीत जाने पर भी प्रदेश सरकार ने अभी तक न्यायलय को कोई जवाब नहीं दिया है। याचिकाकर्ता अभिनव थापर ने हाईकोर्ट के समक्ष मुख्य बिंदु में सरकार के 2003 शासनादेश जिसमें तदर्थ नियुक्ति पर रोक, संविधान की आर्टिकल 14, 16 व 187 का उल्लंघन जिसमें हर नागरिक को नौकरियों के समान अधिकार व नियमानुसार भर्ती का प्रावधान है, उत्तर प्रदेश विधानसभा की 1974 व उत्तराखंड विधानसभा की 2011 नियमवलयों का उल्लंघन किया गया है। याचिकाकर्ता अभिनव थापर ने बताया कि याचिका में मांग की गई है की राज्य निर्माण के वर्ष 2000 से 2022 तक विधानसभा में बैकडोर भ्रष्टाचारी नियुक्तियां करने वाले अफसरों, विधानसभा अध्यक्षों व मुख्यमंत्रियों भ्रष्टाचारियों से सरकारी धन के लूट को वसूला जाय। सरकार ने पक्षपातपूर्ण कार्य कर अपने करीबियों को नियमों को दरकिनार करते हुए नौकरियां दी है जिससे प्रदेश के लाखों बेरोजगार व शिक्षित युवाओं के साथ धोखा किया है, यह सरकारों द्वारा जघन्य किस्म का भ्रष्टाचार है। वर्तमान सरकार दोषियों पर भी कोई कार्यवाही करती दिख नही रही है और हम प्रदेश के 10 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को उनका हक दिलवाने की लड़ाई लड़ रहे है। उल्लेखनीय है की भाजपा के पूर्व सांसद, पूर्व कानून मंत्री व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर, सोशल एकाऊंट से ट्वीट कर विधानसभा से निलंबित 228 कर्मचारियों के पुनः बहाली हेतु आग्रह किया। इससे उत्तराखंड के 10 लाख शिक्षित बेरोजगार युवाओं के हितों एवं हककृहकूक की रक्षा हेतु याचिकाकर्ता अभिनव थापर ने पुरजोर विरोध भी किया है। जनहित याचिका के हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभिजय नेगी ने बताया कि हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा युक्त पीठ ने इस याचिका के विधानसभा बैकडोर नियुक्तियों में हुई अनियमितता व भ्रष्टाचार विषय पर विधानसभा और याचिकाकर्ता को तथ्यों और रिकॉर्ड के साथ 3 हफ्ते में कोर्ट में प्रस्तुत करने के आदेश दिए। अगली सुनवाई की तिथि 4 अगस्त को तय की गई है।
आगे पढ़ें
आयुर्वेद विवि के वित्त नियंत्रक अमित जैन सस्पेंड
देहरादून। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक अमित जैन को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन से सभी पदभार हटा दिए गए थे।
अमित जैन को कोषागार निदेशालय में संबद्ध किया गया था। उनके खिलाफ लंबे समय से विवि में चल रही अनियमितताओं की जांच प्रभावित करने की शिकायत मिली थी। विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं की विजिलेंस जांच चल रही है। उन पर आरोप थे कि विवि में मुख्य वित्त अधिकारी पद पर रहते हुए जांच को प्रभावित कर सकते हैं। उत्तराखंड विश्वजैन के पास नगर निगम देहरादून में वरिष्ठ वित्त अधिकारी का अतिरिक्त पदभार था। इससे पहले 10 जनवरी 2023 को शासन ने जैन को तबादला वरिष्ठ कोषाधिकारी रुद्रप्रयाग के पद किया था। इसके बावजूद जैन विवि में मुख्य वित्त अधिकारी पद से कार्यमुक्त नहीं किए गए। अब सरकार ने जैन से सभी पदभार हटा कर कोषागार निदेशालय में संबद्ध किया है।विद्यालय कर्मचारी महासंघ ने भी अपर मुख्य सचिव वित्त को 23 जून को लिखित शिकायत देकर तबादला करने की मांग की थी।
आगे पढ़ें
घर की छत का एक हिस्सा टूटकर गिरा,मलबे में पति-पत्नी दबे
हरिद्वार। बरसात का मौसम पुराने मकानों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। कई लोग खतरे के साए मे जीने को मजबूर हैै। ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान में घर में सो रहे एक पति पत्नी के ऊपर छत का मलबा आ गिरा। चीख पुकार मचने पर दूसरे कमरों में सो रहे परिवार के सदस्यों ने मलबे से उन्हें निकाला अस्पताल लेकर दौड़े। दोनों का उपचार चल रहा है। ज्वालापुर में ही एक और घर की छत का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया।
पुलिस के अनुसार ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान निवासी सिकंदर का मकान काफी पुराना है। शनिवार तड़के सिकंदर और उसकी पत्नी बानो घर में सोए हुए थे तभी अचानक छत का मलबा दोनों के ऊपर आ गिरा। तेज आवाज और शोर सुनकर दूसरे कमरों में सो रहे परिवार के बाकी सदस्य भी जाग गए और दोनों को मलबे से निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया। इसी प्रकार मोहल्ला कैथवाडा में भी एक मकान की छत गिर गई। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य घर के दूसरे हिस्से में सोए हुए थे। दरअसल कई दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पुराने घर खतरे की जद में आ गए हैं। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि छत का मलबा गिरने से घायल पति-पत्नी का उपचार चल रहा है।
आगे पढ़ें
ट्रक और लोडर की टक्कर में दस कांवड़िए घायल
रुड़की। देर रात नगला इमरती हाईवे पर रेलवे ब्रिज के निकट एक ट्रक ने दिल्ली के कांवड़ यात्रियों के लोडर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक समेत 10 लोग घायल हो गए। जिनमें नौ कांवड़ यात्री शामिल हैं। जिसके बाद सभी को रुड़की के सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां से ट्रक चालक समेत चार कांवड़ियो को रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की देर रात दिल्ली के नौ कांवड़ यात्री जल लेने के लिए लोडर में सवार होकर हरिद्वार आ रहे थे। रात को करीब 12 बजे जैसे ही लोडर हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर नगला इमरती ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक ट्रक ने लोडर को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसे में लोडर सवार नौ कांवड़ यात्री तथा एक ट्रक चालक समेत 10 लोग घायल हुए है।
घायलों के नाम राजेंद्र (45) पुत्र भूप निवासी सत्यम बिहार थाना नरोला चंचल पीठ दिल्ली, आशीष (20) पुत्र सुरेश निवासी चंचल पार्क थाना नारोला नई दिल्ली, अभिषेक (19) पुत्र सुरेश, अंशु (16) पुत्र राजेन्द्र निवासी चंचल पार्क थाना नरोला नई दिल्ली, मोहित (20) पुत्र सतपाल निवासी नंद नगरी दिल्ली, अंकित (25) पुत्र कुलदीप निवासी चंचल पार्क थाना 16 दिल्ली चालक लोडर, सचिन (26)पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बक्करवाला थाना मुंडका दिल्ली, वंश(18) पुत्र राजेंद्र निवासी चंचल पार्क थाना नरोला दिल्ली, विकास पुत्र मुकेश कुमार निवासी थाना दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर नई दिल्ली तथा ट्रक चालक राजा निवासी मुरादाबाद है। जिनमें से ट्रक चालक समेत चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।गंग नहर में दो कांवड़िए डूबे,तलाश जारी
रुड़की। हरिद्वार से जल लेकर आ रहा एक कांवड़ यात्री कांवड़ समेत गंग नहर में कूद गया। आनन-फानन में उसके साथ चल रहा उसका साथी भी उसे बचाने के चक्कर में गंगनहर में डूब गया। घटना को लेकर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस के गोताखोरों ने घंटों तक इनकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात दो कांवड़ यात्री कांवड़ लेकर रुड़की की तरफ आ रहे थे। दोनों कांवड़ यात्री दोस्त थे। जैसे ही दोनों कलियर के धनोरी में नीले पुल के पास पहुंचे तो अचानक ही इनमें से एक कांवड़ यात्री ने कांवड़ समेत गंग नहर में छलांग लगा दी। उसे गंग नहर में कूदते देख साथी हक्का-बक्का रह गया। साथी के गंगनहर में कूदने पर दूसरे कांवड़ यात्री ने शोर मचा दिया। जिसके बाद आसपास के कांवड़ यात्री भी मौके पर पहुंच गए।
इसी दौरान साथी को बचाने के चक्कर में दूसरे कांवड़ यात्री ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी। दूसरा कांवड़ यात्री भी गंगनहर में डूब कर लापता हो गया। सूचना मिलते ही कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जल पुलिस के गोताखोरो ने दोनों यात्रियों को बचाने के लिए घंटों तक गंगनहर खंगाली, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि गंगनहर में कूदने वाले कावंड़ यात्रियों के बारे में अभी पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। दोनों कांवड़ यात्री कहां के थे। उनके नाम और पते की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही कांवड़ यात्री गंग नहर में कूदने की वजह भी पता नहीं चल पाई है।