पिथौरागढ़ : मुुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपने दो दिन के कार्यक्रम के लिए पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित था। यहां वह सीधा हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्र तहसील बंगापानी के राजकीय अन्तर कॉलेज बरम पहुंचे।
यहां उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों के लिए बनाये गए राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने गांव के लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने आपदा मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार दुःख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उनकी समस्याएं सरकार की समस्याएं हैं।
वह आपदा प्रभावितों से मिलने के बाद बरम से हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। जहां वह पिथौरागढ़ में देब सिंह मैदान के पास नवनिर्मित मल्टी स्टोरी पार्किंग और नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। तीन बजे वह लोनिवि डाकबंगला पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री लोनिवि डाकबंगले में चार से साढ़े चार बजे तक विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साढ़े चार बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक वह विभागीय अधिकारियों के साथ जनपदीय समीक्षा बैठक करेंगे। साढ़े पांच बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद वे रात को आराम वन विभाग विश्रामालय में करेंगे। कल शनिवार सुबह आठ बजे नैनी सैनी हवाई पट्टी से वह देहरादून रवाना होंगे।