मुख्यमंत्री ने गैरसैंण कमिश्नरी विपक्ष एवं पार्टी के नेताओं के विरोध से किया स्थगित, देहरादून में १० बजे से रात्रि कर्फ्यू

Pahado Ki Goonj
  • देहरादून। उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत कैबिनेट की बैठक ने आज अहम फैसला लेते हुए देहरादून नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। ये रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा।

इसमें देहरादून जनपद के चकराता, कालसी को छोड़कर हरिद्वार, नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र, हल्द्वानी में सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। कैबिनेट ने गैरसैंण कमिश्नरी बनाने के निर्णय को स्थगित कर दिया है। गौरतलब है कि गैरसैंण कमिश्नरी की घोषणा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की थी। इसमें रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले को शामिल किया जा रहा था। इसका विपक्षी दलों के साथ ही भाजपा के नेताओं ने भी विरोध किया था।

Next Post

13 अप्रैल से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि,21 अप्रैल को मनेगी रामनवमी

सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग में होगी मां की आराधना देहरादून। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 13 अप्रैल से होगी। जबकि 21 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। इस बार चैत्र नवरात्र कई शुभ संयोगों से युक्त रहेंगे। नवरात्र की शुरुआत सर्वार्थ और अमृत सिद्धि के शुभ योग में होगी। साथ ही […]

You May Like