HTML tutorial

निरंजनपुर मंडी के मंगल को खुलने के आसार

Pahado Ki Goonj

देहरादून। गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद देहरादून की निरंजनपुर मंडी बंद कर दी गई है। पूरी मंडी को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया चल रही है। सभी दुकानों और गोदामों को सैनिटाइज किया जा रहा है। मंडी के अब मंगलवार तक खुलने के आसार है।
गुरुवार को मंडी में एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार तक के लिए मंडी को बंद किया जा रहा है। पहले पीड़ित की दुकान के दोनों तरफ की पांच-पांच दुकानों को बंद किया गया। इसके अलावा अन्य सभी दुकानों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। इस दौरान बाजार में फल सब्जियों की कमी न हो, इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडी अब मंगलवार से ही खुलेगी।

Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1131355627257373&id=100011488401321?sfnsn=wiwspwa&extid=QlcDp8llNWZghuB6    कवि ,पत्रकार मनमोहन बधानी का कोरोना का गीत सुने अपना बचाव करें। देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज सीएम आवास में उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वभर में उत्तराखण्ड आध्यात्म का […]

You May Like