HTML tutorial

चार धाम यात्रा में रिकार्ड बृद्धि ,व्यबस्था को बढ़ावा दिया जाय अब हेमकुंड यात्रा से बद्रीनाथ मार्ग पर दबाव बढ़ेगा

Pahado Ki Goonj

चार धाम यात्रा में रिकार्ड बृद्धि व्यबस्था को बढ़ावा दिया जाय अब हेमकुंड यात्रा से बद्रीनाथ मार्ग पर दबाव बढ़ेगा

अबतक 10 लाख यात्रियों ने चार धाम में दर्शन का लाभ प्राप्त कर दिया है

सरकार को चारधाम यात्रा पर सूचना चेनल के माध्यम से सुबह सायंम देश वासियों को देनी चाहिए ताकि

मौसम का ध्यान यात्री रख कर चल सके ,सभी बस्तु की दर का भी प्रसारण समय समय पर सभी प्रदेश की भाषाओं में किया जाये।

सुभिधा कि जानकारी का प्रसारण ,दिवेट टी वी पर की जाय यात्रियों से सुभिधा को लेकर सुझाव लिया जाता रहे चारधाम यात्रा पर व्यवहारिक रूप चर्चा स्थानीय लोगों से भी की जाय उनकी सुभिधा के लिये भी कार्य समय से किये जाते रहें यह यात्रा सदियों से हो रही है पर हमारी सरकार एक व्यबस्था का ढांचा नहीं बना पाई,पर्यटन, उद्यान ,कृषि ढांचे को व्यबस्थित करने की नितांत आवश्यकता है।

Next Post

मंत्री प्रकाश पन्त ने दोषी पाये जाने पर अधिशासी अभियन्ता, एवं सहायक अभियंता, अल्मोड़ा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिया

देहरादून, । आॅवलाघाट पेयजल पम्पिंग योजना के निर्माण एवं संचालन में लापरवाही/अनियमितता बरतने की प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये उत्तराखण्ड के पेयजल मंत्री  प्रकाश पन्त ने जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ को स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ द्वारा […]

You May Like