सीसीटीवी कैमरों से जुड़े उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री व गंगोत्री धाम ।

Pahado Ki Goonj

सीसीटीवी कैमरों से जुड़े उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री व गंगोत्री धाम ।

उत्तरकाशी :- मदन पैन्यूली
केदारनाथ धाम की तर्ज पर जनपद उत्तरकाशी के दोनों धाम यमुनोत्री व गंगोत्री सीसीटीवी कैमरों से जुड़ गए है। दोनों धाम से सजीव फुटेज मिलती रहेगी। जिसकी नियमित लाइव मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के जिला कार्यालय व आपदा प्रबंधन से हो रही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील जिला उत्तरकाशी के दोनों धामों में 13 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए है। ताकि आपदा के दौरान गंगा एवं यमुना नदी का जलस्तर पर नजर रखी जा सके। साथ ही दोनों धाम में किये जा रहे पुनः निर्माण के कार्यों की भी लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। यमुनोत्री धाम में चार व गंगोत्री धाम में 9 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सभी की अलग – अलग सजीव फुटेज देखने को मिल रही है।

 

Next Post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिये मंत्रियों को जिलों का प्रभार ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिये मंत्रियों को जिलों का प्रभार । देहरादून 6जुलाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया है। राज्य के नए मुख्य सचिव सुखबिंदर सिंह संधू की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, नैनीताल जिले के प्रभारी मंत्री का प्रभार यशपाल […]

You May Like