HTML tutorial

सीबीएसई बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी, 11वें नंबर पर देहरादून रीजन

Pahado Ki Goonj

देहरादून। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस साल का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 99.04 प्रतिशत रहा.स वर्ष भी नतीजों में रीजन के हिसाब से केरल ही सबसे ऊपर रहा। त्रिवेंद्रम रीजन ने 99.99 फीसदी परिणाम दिया है। देहरादून रीजन का परीक्षा परिणाम 99.23 फीसदी रहा। कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के चलते बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी। परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किया गया। सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए हैं। सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम की मार्कशीट और प्रमाण पत्र डिजिलॉकर पर उपलब्ध होंगे, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) की एक प्रमुख पहल है। उम्मीदवार सीबीएसई के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर और मार्कशीट डाउनलोड करके वेबसाइट, पर लॉग इन कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं परिणाम 2020 में 41,804 छात्र 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने में सफल रहे थे। 2019 में, 57,000 से अधिक छात्र थे जिन्होंने 95ः से अधिक अंक प्राप्त किए। पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.46ः था, जो 2019 में 91.10ः से मामूली वृद्धि थी।

Next Post

गंगोत्री नेशनल हाइवे पर भारी भूस्खलन, यातायात रोका

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में इनदिनों मौसम के तेवर कुछ तल्ख बने हुए हैं। बारिश के चलते यहां जगह-जगह भूस्खलन और यातायात बाधित होने की घटनाएं सामने आ रही है। आज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुंगी-बड़ेथी के पास बने भूस्खलन जोन पर भागीरथी नदी की साइड भारी भूस्खलन हुआ है। इसके चलते […]

You May Like