HTML tutorial

एनआईटी के पूर्व निदेशक पर हेराफेरी के आरोप में मुकदमा दर्ज

Pahado Ki Goonj
एनआईटी के पूर्व निदेशक पर हेराफेरी के आरोप में मुकदमा दर्ज
हवाई टिकटों की खरीद में धोखाधड़ी का है मामला
देहरादून। हवाई टिकटों की खरीद में हुई हेराफेरी के आरोप में पुलिस ने एनआईटी के पूर्व निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले प्रो. एचटी थोराट एनआईटी में नवंबर 2011 में निदेशक बने थे और अक्टूबर 2016 में सेवानिवृत्त हुए। उनके कार्यकाल में वर्ष 2013-14 में एक एजेंसी के माध्यम से हवाई टिकटों की खरीद की गई थी। इस मामले में अब राष्ट्रीय प्रौघोगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड के पूर्व निदेशक प्रो. एचटी थोराट के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रो. थोराट पर निदेशक पद पर रहते हुए हवाई टिकटों की खरीद में हेराफेरी करने का आरोप है। कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने एनआईटी के कुलसचिव की तहरीर पर पूर्व निदेशक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि इस मामले में पूर्व में सीबीआई जांच भी हुई थी। मार्चकृ-अप्रैल 2022 में सीबीआई ने पूर्व निदेशक सहित पांच लोगों के खिलाफ हवाई टिकटों की खरीद में हेराफेरी की पुष्टि करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को कार्रवाई की संस्तुति भेजी थी। मई-जून 2022 में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एनआईटी उत्तराखंड प्रशासन को संस्थान से सेवानिवृत्त हो चुके लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और सेवारत लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एनआईटी प्रशासन ने कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एनआईटी प्रशासन से मामले में प्रगति रिपोर्ट तलब की। इसके बाद एनआईटी के कुलसचिव डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने कोतवाली श्रीनगर को रिमाइंडर भेजा। इसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए संस्थान के पूर्व निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
आगे पढ़ें 

चाय बागान की जमीन घोटाले की ईडी से की शिकायत

– करोड़ों रुपये की जमीन की खरीद-फरोख्त कर रहा एक गैंग
देहरादून। आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश नेगी ने चाय बागान की जमीन घोटाले के मामले की शिकायत पं्रर्वतन निदेशालय को कर दी है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये के इस घोटाले में निबंधन विभाग और अफसरों की भूमाफिया से सांठगांठ हैं। ऐसे में इस मामले की जांच प्रर्वतन निदेशालय करें। उन्होंने ईडी से भूमाफिया और इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ गैंगस्टर और सीलिंग एक्ट के सेक्शन 35 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।
पर्वतन निदेशालय के डायरेक्टर को दी गयी शिकायत में एडवाकेट विकेश नेगी ने कहा कि उन्होंने देहरादून के चाय बागान की जमीनों को खरीद-फरोख्त को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद जिला प्रशासन ने मामले में जांच शुरू की। इस मामले को लेकर 15 जुलाई 2023 को थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। यह केस सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने अभी कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन अब तक भूमाफिया और उससे सांठगांठ करने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
एडवोकेट विकेश नेगी के मुताबिक यह जमीन घोटाला करोड़ों का है। इस घोटाले के तार कई राज्यों में फैले हुए हैं। ऐसे में इस मामले की जांच ईडी करे और मामले में संलिप्त लोगों पर गैंगस्टर और सीलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।आगे पढ़ें 

चंबा हादसाः देर रात एक और शव बरामद, पांच लोग जिंदा दफन
 नई टिहरी । सोमवार को चंबा टैक्सी स्टैंड के ऊपर हुए भूस्खलन के बाद देर रात एसडीआरएफ ने मलबे से एक और शव बरामद किया है। इस हादसे में एक चार महीने के बच्चे समेत पांच लोगों की जान चली गई। जिसे लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर है। पांचों मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चार लोगों पूनम खंडूरी (30), चार माह का बेटा सारवील और बहन सरस्वती देवी (45) पत्नी विनोद प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम रिंडोल, प्रकाश (30) पुत्र फूलदास निवासी ग्राम नवागर, सारज्यूला चंबा के शव प्रशासन ने सोमवार शाम को ही बरामद कर लिए थे। एक और शव रात करीब साढ़े 12 बजे बरामद हुआ।
मृतक की शिनाख्त सोहन सिंह रावत(34) वर्ष पुत्र रुकुम सिंह निवासी बेरगणी गांव थौलधार ब्लॉक के रूप में हुई है। सोहन सिंह एक ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। प्रशासन की टीम ने देर रात तक भूस्खलन वाले स्थान से मलबा हटाने का काम जारी रखा। सुबह तक पूरी तरह से मलबा हटाने के बाद चंबा नई टिहरी मोटर मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया है।
पहाड़ी से आए सैकड़ों टन मलबे में दो कार, एक स्कूटी और बाइक दब गईं। वहां पर बना सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया। मलबे को साफ करने के लिए छह जेसीबी मशीन, डोजर लगाए गए हैं। भूस्खलन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से थाना के पास के चार घरों को खाली कर परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है।

आगे पढ़ें 

 पैर फिसलने से यमुना में बहा बुजुर्ग तीर्थयात्री,शव बरामद


उत्तरकाशी। मंगलवार की सुबह पूर्जा अर्चना के दौरान पैर फिसलने से महाराष्ट्र का एक बुजुर्ग तीर्थयात्री यमुना नदी में बह गया। एसडीआरएफ की टीम यात्री की खोज में जुटी रही। करीब तीन घंटे की खोज के बाद यात्री का शव घटनास्थल से एक किमी दूर खरादी झूला पुल के पास से बरामद हुआ।  
मिली जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय बुजुर्ग यमुनोत्री हाईवे पर किसाला गांव के पास घटाडी तोक में एक होटल में रुके थे। तड़के वह यमुना नदी तट पर पूजा अर्चना करने गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से वह बह गए। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। एसडीएम मुकेश रमोला ने कहा कि तीन घंटे से सर्च अभियान के बाद शव बरामद हो चुका है। शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग यमुनोत्री धाम से दर्शन कर लौटा था।
आगे पढ़ें 

नदी में बही कार,चालक ने कूदकर बचाई जान


कोटद्वार। भारी बारिश के चलते नदिया उफान पर है। मंगलवार सुबह नदी में बहाव तेज होने पर एक कार नदी में बह गयी। बताया जा रहा है कि लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। जिसके बाद यह हादसा हुआ।
उत्तराखंड में मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह कोटद्वार भाबर में एक उफनाए गदेरे (बड़ा नाला) में कार बह गई। इस दौरान चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने पर लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।
आगे पढ़ें 

अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। भारी बारिश से उत्तराखण्ड में काफी तबाही मचाई है। बारिस से हो रहे लगातार भूस्खलन से लोग खौफजदा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। कहा, इन तीन दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है।प्रदेशभर में मंगलवार से अगले तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने 23 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का  अलर्ट जारी किया गया। वहीं, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आगे पढ़ें 

भारी बारिश से हरिद्वार के निचले इलाकों में जलभराव
हरिद्वार।  बीती रात से रुक रुककर हो रही वर्षा और सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण शहरी क्षेत्र के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है जिस कारण लोगों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है, स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत उठानी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर तटवर्ती इलाकों विशेषकर श्यामपुर लक्सर और खानपुर के क्षेत्रों में स्थिति चिंताजनक हो गई है। दोनों ही जगह पर गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं। हालांकि भीमगोडा बैराज पर गंगा अभी चेतावनी रेखा 293 मीटर से नीचे 292.20 पर बह रही है पर यहां से आगे गंगा में विकराल रूप धारण कर लिया है, जिससे तटवर्ती इलाकों में स्थिति बिगड़ती जा रही है। प्रशासनिक टीम को अलर्ट पर रखा गया है, एसडीआरएफ की टीम भी सतर्क है।

Next Post

न्यायाधीश को भाया नैड़ी कुंवाली का पिपलेश्वर० महादेव मंदिर

    फोटो डी 10  न्यायाधीश को भाया नैड़ी कुंवाली का पिपलेश्वर० महादेव मंदिर अल्मोड़ा (कुंवाली)। पिपलेश्वर महादेव मंदिर नैड़ी कुंवाली पट्टी कालीगाड़ में दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश (जज) श्रवण कांत शर्मा ने मंदिर से प्रभावित होकर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक आरती धुन मशीन पिपलेश्वर मंदिर कमेटी को मंदिर हेतु भेंट की। […]

You May Like