HTML tutorial

कैबिनेट ने तीस प्रस्तावों पर लगाई मुहर

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में आज 32 प्रस्ताव लाए गए। जिसमें से एक प्रस्ताव पर सहमति न बनने के कारण वापस भेजा गया। कैबिनेट ने एक प्रस्ताव के लिए कमेटी का गठन किया है। अन्य तीस प्रस्तावों पर कैबिनेट ने सहमति दे दी है।
उत्तराखण्ड कैबिनेट ने एमएसएमई के नियमों में केन्द्र के नियमानुसार संशोधन किया है। वहीं बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा खुद इनकम टैक्स जमा करने का प्रस्ताव पास किया गया। सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने रेाकने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने के लिए विधेयक लाएगी। मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माने का प्रावधान होगा। केदारनाथ में पैदल मार्ग में भूमि अधिग्रहण के बदले जमीन का भूमिधरी अधिकार दिए जाने का फैसला लिया गया है।
कैबिनेट ने सिंचाई विभाग में नहर निर्माण और अन्य कार्य को चार भागों में बांट कर करने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही पेयजल निगम एमडी के चयन को लेकर फैसला किया गया। कैबिनेट ने संस्कृति विभाग में महानिदेशक का पद सृजित करने, जेसीओ रैंक से कम रैंक वालों को निकायों से गृहकर मुक्त करने, विधानसभा के एक दिन कर सत्र किए जाने सहित अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगाई है।

Next Post

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्तव्य, सेवा और विकास की त्रिवेणीः बंशीधर भगत

देहरादून। भाजपा उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज यमुना कालोनी में हरसिंगार का पौधा लगाया। हरसिंगार धार्मिक मान्यताओं का वृक्ष है, जिसका औषधीय महत्व भी है। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि लौह पुरुष सरदार […]

You May Like