क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त करने के लिए व्यापार ने किया बाजार बंद।
पुरोला /नगर पंचायत क्षेत्र पुरोला में व्याप्त विभिन्न अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने एवं मूलभूत समस्याओं को दूर करने को लेकर शनिवार को आक्रोशित व्यापारियों ने पांच घंटे बाजार बंद रखा। जिसके बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ तहसील में जाकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री, सहित संबंधित मंत्रियों एवं अधिकारियों को ज्ञापन भेजा तथा नगर की मूलभूत सुविधाओं को दूर करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को व्यापार मंडल व जनप्रतिनिधियों ने पेयजल समस्या, पेट्रोल पंप पर डीजल, पेट्रोल न मिलने, मुख्य बाजार सड़क में बने गड्ढों व कूड़ा डंपिंग की स्थाई व्यवस्था करने तथा हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने आदि कई मूलभूत समस्याओं को लेकर बाजार बंद किया तथा मुख्य बाजार में जुलूस निकल कर प्रर्दशन किया। इस दौरान पांच घंटे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर तहसील परिसर में सांकेतिक धरना दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि बीते एक माह से नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप है। आधा घंटे भी घरों में पानी नहीं आ रहा है। वहीं नगर क्षेत्र में स्थित एक मात्र पेट्रोल पंप में भी 6 माह से डीजल व पेट्रोल की सप्लाई नियमित नहीं हो रही है तथा लोगों को तेल लेने 20 किमी दूर नोगांव पेट्रोल पंप पर जाना पड़ रहा है। वहीं मुख्य बाजार में सड़क में डामरीकरण न होने से बने गड्ढों के कारण लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। साथ ही कहा कि नगर के कूडा निस्तारण को मोरी रोड पर खुले में बने अस्थाई डंपिंग जोन को अन्यत्र ले जाया जाय तथा सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है। व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने एक सप्ताह में मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।जुलूस प्रदर्शन करने वालों में व्यापार मण्डल जयेंद्र सिंह रावत, विनोद नौडियाल, बलदेव रावत, दलवीर सिंह चंद, प्रकाश कुमार, वीरेंद्र सिंह चौहान, मनमोहन चौहान, मीना सेमवाल, अम्बिका, सुलोचना, धनवीरी, राकेश पंवार, विहारी शाह सहित सैकड़ों व्यापारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे।