अल्मोड़ा। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार रविवार सुबह अल्मोड़ा स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे और इसके बाद वे बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर बदरी विशाल के द्वार पर मत्था टेकने के साथ ही उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उनके आने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान उनकी एक झलक पाने को स्थानीय लोगों की भी खासी भीड़ जुटी रही।
अक्षय कुमार ने कहा कि जागेश्वर धाम अलौकिक है। हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता। इसके बाद अक्षय कुमार यहां बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में हैं। इससे पहले वह बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे थे। अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड आए हुए हैं।
आगे पढ़ें
मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी के मन की बात का 101वां संस्करण सुना
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात का 101वां संस्करण सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण एवं संवर्धन की बात की। हमें जल संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य करने हैं। अमृत सरोवरों के निर्माण के साथ ही, जल स्रोतों के संरक्षण की दिशा में विशेष ध्यान देना है। वर्षा जल संचयन की दिशा में भी विशेष प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर देशभर में लोगों द्वारा सामाजिक सरोकारों से संबंधित अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगो का जिक्र किया जाता है और उनसे बात कर प्रोत्साहित किया जाता है, इससे अन्य लोगों को समाज सेवा के लिए विशिष्ट कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती है।
आगे पढ़ें
नई संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा किया जाना देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि हैः चोपड़ा
हरिद्वार। देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक मंदिर नई संसद भवन के उद्घाटन व लोकर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने से उत्साहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संयुक्त रूप से ई-मेल द्वारा शुभकामना संदेश देकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा भारत के सबसे बड़े लोकतांत्रिक मंदिर नई संसद भवन का उद्घाटन किया जाना देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा विपक्षी पार्टियों द्वारा देश के अंकुरनीय विकास में रूडी मानसिकता का त्याग करना चाहिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” जैसे लक्ष्य देश दुनिया के सामने जग जाहिर होकर सूर्य की किरणों की भांति प्रकाशित हो रहे हैं। उन्होंने कहा सिंगल राजदंड की जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खोज करके विश्व भर के सामने देश की परंपरा देश की पौराणिक के साथ देश की अखंडता के के साथ-साथ आने वाली नई पीढ़ी को. देश के इतिहास के बारे में अनुसरण कराता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा प्रधानमंत्री के रूप में जब से नरेंद्र मोदी ने कमान संभाली है हमारे देश के क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु, वीर सावरकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे योद्धाओं की नई संसद भवन में मूर्तियों के अनावरण किए जाने एक रचनात्मक कार्यशैली को दर्शाता है। नई संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शुभकामना संदेश देते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में व्यापारी नेता राजेश खुराना, किसान नेता अनिल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश शर्मा, राधेश्याम रतूड़ी, मनोज मंडल, कुंवर सिंह मंडवाल, संजय बंसल, तेज प्रकाश साहू, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
गंगा में डूब रही महिला को आपदा प्रबंधन दल ने बचाया
ऋषिकेश। रविवार की सुबह दिल्ली से अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आई एक महिला नहाते समय त्रिवेणी घाट में गंगा में डूबने लगी। मौके पर उपस्थित आपदा प्रबंधन दल की टीम ने महिला को डूबने से बचाया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 7.30 अमर सिंह और उनकी पत्नी मीरा देवी (40 वर्ष) निवासी निखिल बिहार, बदरपुर, इस्माइलपुर, दिल्ली घूमने आए थे। त्रिवेणी घाट पर महिला नहा रही थी। इस दौरान महिला गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गई। वहां आसपास मौजूद लोगों ने मदद के लिए पुकार लगाई। त्रिवेणी घाट पर 40 बटालियन पीएसी आपदा प्रबंधन बल की तैनाती की गई है।
हेड कांस्टेबल उत्तम भंडारी और नागेंद्र सिंह सजवाण ने तुरंत गंगा में छलांग लगाई और करीब 200 मीटर दूर गंगा में आगे निकल गई महिला को सकुशल बाहर निकाला। महिला और उसके पति ने इस कार्य के लिए आपदा प्रबंधन दल के सदस्यों का आभार जताया।
आगे पढ़ें
गांव के निकट नजर आए दो बाघ,ग्रामीणों ने घरों में दुबकर बचाई जान
कोटद्वार। रिखणीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम डल्ला में बीती रात ग्रामीणों को दो बाघ नजर आए। ग्रामीणों ने शोर मचा कर बाघ को गांव से दूर करने का प्रयास किया। लेकिन, बाघ ग्रामीणों की ओर बढ़ा। ग्रामीणों ने घर में दुबक खुद की जान बचाई। गांवों के पास बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहोल है।
बताते चलें कि बीती 13 अप्रैल को बाघ ने ग्राम डला में बुजुर्ग वीरेंद्र सिंह को निवाला बना दिया था। इस घटना के बाद वन विभाग ने गांव में करीब 12 दिन तक बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन, बाघ विभाग को चकमा देता रहा। गांव में लगातार दो बाघ नजर आ रहे थे। लेकिन, वन महकमा उन्हें नहीं पकड़ सका।बीती रात दो बाघ गांव के करीब पहुंच गए। ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गांव वालों ने शोर मचा कर बाघ को भगाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों बाघ दूर जाने के बजाय ग्रामीणों की तरफ आने लगे। जिसके बाद ग्रामीण घरों में कैद हो गए। बताया कि रात करीब दस बजे बाघ उनके आंगन में आ धमका। डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि मौके पर विभागीय टीम को भेज पूरी स्थिति की जानकारी ली जाएगी।