HTML tutorial

Bk मंदिर समिति ने नर्वदेश्वर प्रसाद जमलोकी को कार्यधिकारी की दी जुमेदारी

Pahado Ki Goonj

मंदिर समिति ने नर्वदेश्वर प्रसाद जमलोकी को कार्यधिकारी की दी जुमेदारी

मंदिर समिति ने नर्वदेश्वर प्रसाद जमलोकी को कार्यधिकारी की दी जुमेदारी यह निर्णय देवप्रयाग की बैठक में श्री केदारनाथ यात्रा को संचालित करने के लिये प्रभारी के रूप में दी जमलोकी जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए मीडिया से अच्छे सम्पर्क संवाद बनाये रखते हुए आधा कार्य के प्रति श्रद्धालुओं को जागरूक करते रहे।जमलोकी प्रति न्युक्ति पर जिला सूचना अधिकारी रुद्रप्रयाग के रूप में अच्छी सेवा दी है।उनके मन मे मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं का दर्द समाहित है ।उनके अधकारी बनाये जाने पर यात्रा सीजन में मंदिर समिति की ओर से व्यबस्था चकाचौंध रहने की संभावना यात्रियों के मन में बन गई है। सरल मृदुल स्वभाव के अधिकारियों में नर्वदेश्वर जमलोकी की पहचान जनता के बीच मे है ।बिबाद से कोसों दूर रहने वाले जमलोकी इस का हल पहले निकालने के प्रयास करते हैं।

Next Post

कुमाऊँ केसरी बद्री दत्त पांडेय के जन्मदिन पर

महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी,कुली बेगार प्रथा के नायक,पत्रकारिता और निश्वार्थ सेवा से लोगों के दुःख दर्द को आगे लाने वाले कुमाऊँ केसरी के नाम से मशहूर आदरणीय बद्री दत्त पांडेय जी के जन्मदिन (15 फरवरी 1882) पर उनको शत शत नमन।कुमाऊँ के इतिहास सहित कई किताबों और पत्र पत्रिकाओं को […]

You May Like