HTML tutorial

bjp ने प्रदेश का गठन उत्तराखंड को आवाद करने के नाम पर बर्बाद करने के लिए किया है

Pahado Ki Goonj

देहरादून, पहाडोंकीगूँज,आज चैत्र नवरात्र पूर्ण होने पर प्रदेश एवं देश वासियों को शुभकामनाएं।मेरा आपसे सवाल है कि bjp ने प्रदेश का गठन उत्तराखंड को आवाद करने की नाम पर बर्बाद करने के लिए किया है। 

धनमान राज्य बनाने के लिए अपने सुझाव वट्सप नम्बर798382533  पर डिजयेगा

– छोटे राज्य में पहले छोटे निर्माण कार्य हुए है तो यहां के ठेकेदारों के पास अनुभव, पूंजी कम ही रहा है। -अब ऑनलाइन पेमिन्ट होता है तो सरकार को यहाँ के ठेकेदारों के लिए 5 करोड़ तक के काम करने की छूट पूर्व के पंजीकरण पर होनी चाहिए।-अब ठेकेदारों को बहार से बुलाया उन्होंने यहाँ के ठेकेदारों से काम करते हुए उनका पैसा भी नहीं दिया।-और काम छोड़कर चले गए। – मिलीभगत से बैंक ग्रांटी की जांच नहीं हुई।विधायक,मंत्री लोग कमाने के चक्कर में अधिकारियों की जेब की कट पुतली बनी हुई है।-बाकी समय प्रदेश के विकास में लगाने के बजाय मुख्यमंत्री को बदलने के लिए आंदोलन, धरना, गीतकारों से गीत बनवाकर प्रदेश को लुटवाया जा रहा है। -पर्यटन,कृषि ,उद्यान, सिंचाई, लोनिवि से अच्छे कार्य करने के लिए स्थानीय स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए सामाजिक कार्यकर्ता को नामित किया जाता तो शायद पलायन करने की रफ़्तार पर ब्रेक लग जाता। यहाँ बाहरी अधिकारी ओनडिफोटेशन पर आने से प्रदेश के मूल उच्च अधिकारियों की ज्ञान की जानकारी का लाभः जनता नहीं ले पाई है।- पहाड़ में किसानों के लिए महंगी नगदी फसलों को बढ़ाने पर काम करने के आवश्यकता है। प्रदेश में पर्यावरण की स्थिति चिंता जनक है।गंगोत्री गोमुख में हजारों साल पुराने हिम खण्ड कई मील पिछे चलेगये। प्रधान पहले विकास की इकाई का प्रमुख है ।वह वट्सप, फेसबुक से सभी के जन्मदिन ढूँढ़ कर बधाई देने पर आए कमेन्ट से अपने पक्ष में जनसमर्थन की गिनती करने में विकास की जगह लगे हैं। प्रदेश में रहने वाले 24 लाख परिवार को बेरोजगारी में महंगाई ने जीना मुहाल कर दिया है।
मेरा मानना है कि सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री इच्छा शक्ति से काम करने के लिए बने हैं तो कोरोना के बचाव की फसल काली हल्दी, काली अदरक के लिए अपनी निधि से 20- 20 लाख रुपये का बीज खरीद कर किसानों को मई तक देदेना चाहिए।
मुख्यमंत्री को गंगाजल जो 16 जून से 16 सितम्बर तक 74.3 क्यूसेक फ़ालतू बहता है उसकी बॉटलिंग करते हुए प्रदेश की आय से देश को कर्ज देने वाला प्रदेश बनाया जासकता है।आज कुछ लोगों ने दुबई से पानी की बोतल की कीमत 133 रुपये अपनी फेसबुक लाईव दिखाई है।अब इस कीमत पर उक्त पानी से लाभः 74.3 क्यूसेक x60 से x35 lps की दर से 1 मिनट में 1,56,030लीटर पानी60 मिनट में 9361800 ली ,224683200 1 दिन 24 घन्टे में अब 94 दिन 2112022000ली x133 रुपये=2534426496000 रुपये होगा। इसमें प्रदेश के लिए 100 अरब के बॉबजूद 1534426496000 रुपये देश को दिया जा सकता है। प्रति परिवार 50 हजार रुपए देकर 120 करोड़ खर्चा आएगा ।इसके लिए जवाहरलाल नेहरु जी बड़ी सोच से IDPL ऋषिकेश बनाने के लिए कारखाना है जो 7अरब रुपये चालू होजायेगा।अब बिचार तो सरकार को करना चाहिए इतनी राय के लिए प्रदेश सरकार 5 करोड़ कंसल्टेंसी बाहर के लोगों देगी। आज गलत नीतियों के कारण विकास के नाम पर पैदा होने वाले बच्चे के नाम3 लाख का कर्ज है। जीतमणि पैन्यूली

 

Next Post

सरकार गरीब परिवारो को एक साल में देगी तीन सिलेंडर मुफ्त-सी.यम.धामी

 सरकार गरीब परिवारो को एक साल में देगी तीन सिलेंडर मुफ्त-सीएम धामी मुख्यमंत्री धामी ने माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम का किया शुभारंभ उत्तराखंड राज्य के लिए ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट होगा तैयार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह […]

You May Like