देहरादून। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलियासौड़ के समीप बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुहम्मद अशरफ गौड़ चमोली जिले के विकास खंड नारायणबगड़ में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत था। माता का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह अपने घर रुड़की जा रहा था। पुलिस के अनुसार बाइक सवार तेज गति में था और बाइक फिसल कर ट्रक से टकरा गई। जिससे वह बाईक सहित सड़क पर जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहंुची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लापता परिचालक का शव बरामद
Sat May 23 , 2020
देहरादून। शुक्रवार को यमुनोत्री हाईवे पर फूलचट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए पिकअप से लापता परिचालक का शव शनिवार सुबह करीब 11 बजे नदी से बरामद कर लिया गया है। खोजबीन में पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ के अलावा कुनसाला, बीफ, खरशाली के ग्रामीण भी शामिल हुए। शव घटना स्थल के करीब […]
