*आंसू जता देते हैं दर्द कैसा है।*
*बेरूखी बता देती है हमदर्द कैसा है॥*
*घमण्ड बता देता है कितना पैसा है।*
*संस्कार बता देते हैं परिवार कैसा है॥*
*बोली बता देती है इंसान कैसा है।*
*बहस बता देती है ज्ञान कैसा है॥*
*ठोकर बता देती है ध्यान कैसा है।*
*नजरें बता देती हैं सूरत कैसी है।* जरा याद दिलाने के लिए नारा बुलंद करने से लेकर *स्पर्श बता देता है नीयत कैसी है।
सम्पूर्ण भारत क्रान्ति पार्टी। के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने। बेरोजगार को सम्बोधित करते हुए बेरोजगार युवाओं का पार्टी का साथ देने की बात करते हुए अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्नेह लता त्यागी जी का धन्यवाद देते हुए प्रदेश की युवा शक्ति की ओ र से अध्यक्ष के मनोनयन करने केलिये आभार व्यक्त किया। हमारा नारा “हर हाथ को काम हर नागरिक को सलाम” कहते समय तालियों की गड़गड़ाहट से शासन, प्रशासन सतर्क होगये प्रदेश अध्यक्ष ने लाठीचार्ज करने की घोर निंदा करते हुए सरकार को संयम से काम लेना चाहिए था की नसीहत देते हुए सभी का धन्यवाद कहा ।
सरकार की बेरूखी बता देती है जनता का हमदर्द कैसा है
उत्तराखंड में बीजेपी सत्ता में आने पर बेरोजगार लोगों को रोजगार देने की ग्रांटी नोजवान लोगों को दी अब भष्मासुर के पद चिन्हों पर चलने वाली बात सरकार के चलते होगई है अपने इस भीड़ पर यह सरा गलत कार्य करने से विजय को हार को बदल कर यकीन न जीवन का काम करने वाले लोग सत्ता में है। युवाओं ने वोट डालने का गलत काम किया मान रहे। युवा अब निकाय चुनाव में दमदार अभिनय की बात कह रहे हैं।