बडकोट – सैन्य सम्मान के साथ बीएसएफ जवान को दी गई अंतिम विदाई ।। बड़कोट। मदनपैन्यूली। बीएसएफ बीकानेर राजस्थान में तैनात नौगांव ब्लॉक के गुलाड़ी गांव निवासी हवलदार खजान चंद के बड़कोट में गुरुवार को अचानक मौत हो गई। जवान की मौत हृदय गति रुकने से होनी बताई जा रही है। शुक्रवार को पैतृक घाट पर सैनिक सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई। उत्तरकाशी जिले के गुलाड़ी गांव निवासी बीएसएफ के हवलदार खजान चन्द (48) बीकानेर राजस्थान में तैनात थे। खजान चंद्र बुधवार को छुट्टी पर घर आया था। बड़कोट में स्थित अपने निवास स्थान पर गुरुवार को उनकी अचानक मौत हो गई। जवान की मौत के बाद उनका नौगांव चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। हृदय गति रुकने से जवान की मौत होनी बताई जा रही है। उनकी मौत के बात क्षेत्र में शोक की लहर है। खजान चंद 48 साल के थे। वह अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी छोड़कर चले गए। अंतिम बिदाई में सेना अधिकारी, झुन सिंह सूबेदार ,विमल प्रसाद हेड कास्टेवल,सन्तोष भण्डारी – हेड कास्टेवल, हीरा लाल – हेड कास्टेवल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों में यमनोत्री विधायक,केदार सिंह रावत,प्रकाश असवाल,धनवीर रावत ,यशवन्त सिंह ,प्रेम सिंह,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे ।