HTML tutorial

बड़कोट पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफतार

Pahado Ki Goonj

*बड़कोट पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफतार ।

उत्तरकाशी । बडकोट ।
आज दिनांक 30.07.2023 को एक व्यक्ति भगवती प्रसाद बिजल्वाण पुत्र नन्द बिजल्वाण* नि0 नगर पालिका परिषद बड़कोट थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी द्वारा थाने पर आकर अपना *गैस सिलेंडर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने* के संबंध में लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना बड़कोट पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा निर्गत चोरी के अभियोगों में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के अनुपालन में SHO बड़कोट संतोष सिंह कुंवर* के नेतृत्व में *बड़कोट पुलिस* द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु क्षेत्र में टीमें भेजी गई, पुलिस टीम द्वारा चैकिंग/तलाशी अभियान चलाते हुए *क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगालते हुए जानकारी एकत्र की गई।* साक्ष्य एकत्र कर सुरागरसी पतारसी करते हुए *टीम द्वारा मात्र 07 घण्टे के अंदर आकाश नाम के एक युवक को नौगांव क्षेत्र से चोरी किए गए गैस सिलेंडर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स0-UP11AB-0850 के साथ गिरफ्तार किया गया।* सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा घटना में अपने साथ एक अन्य युवक का शामिल होना भी बताया गया,जिसकी तलाश जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को कल मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* आकाश पुत्र दर्शन लाल निवासी भौंती चौकी नौगांव थाना पुरोला,उत्तरकाशी

*बरामद माल -* 1 सिलेण्डर, 1 मो0सा0 (UP11AB-0850)

*गिरफ्तारी पुलिस टीम में ASI देवेंद्र तोमर
,HC106 CP सुरेश थपलियाल आदि

Next Post

यूसीसी व मंत्रिमंडल विस्तार पर शीर्ष नेताओं से करेंगे चर्चा

यूसीसी व मंत्रिमंडल विस्तार पर शीर्ष नेताओं से करेंगे चर्चा नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है। उनके लगातार हो रहे दिल्ली दौरों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली […]

You May Like