HTML tutorial

बड़कोट में उनियाल आर.सी.एम पिकअप सेंटर का हुआ विधिवत शुभारंभ ।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट में उनियाल आर.सी.एम पिकअप सेंटर का हुआ विधिवत शुभारंभ
– बोले आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ जीवन को बेहतरीन तरिके से जीने का नाम है आर.सी.एम

बड़कोट :- मदन पैन्यूली

https://youtu.be/FBqEt3hgucc

ध्यान से सुनियेगा औऱ11 लोगों को अवश्य शेयर कीजिएगा
11 का बड़ा महत्व खुसहाली के लिए है 11 गते मंन्गशीर्ष भगवान श्रीकृष्ण के वहाँ से जनता से विदा लेकर गुप्त सेम में गुप्तवास लिया है।

यमुनाघाटी क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बड़कोट में सोमवार को उनियाल आर.सी.एम पिकअप सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया गया। पिकअप सेंटर का बतौर मुख्यातिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, आरसीएम के सीनियर लीडर डीडी पांडे, राकेश थपलियाल ने रिब्बन काट कर उद्घाटन किया।
पिकअप सेंटर के उद्घाटन के इस मौके पर सीनियर लीडर डीडी पांडे ने कहा है कि हर तबके के लोगों के लिए आर्थिक आजादी के उद्देश्यों को लेकर आर.सी.एम शुरू हुआ और आज लोग खुलकर आर.सी.एम बिजनेस कर रहे । जिसके पास पैसा नही है, किसी के पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए स्थान नही है, धन का अभाव है, वे लोग भी इस बिजनेस से पैसा कमा सकते हैं, इस सिस्टम के माध्यम से स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शुद्ध सामान आपको मिलता। सामान में 10 प्रतिशत से भी अधिक का डिस्काउंट भी मिलता है साथ ही सामान खरीद कर आप बिजनिस भी कर सकते हैं।

https://youtu.be/w-po9Jjmb7g

इस सिस्टम के द्वारा सामान तो डिस्काउंट में मिलता ही है, साथ ही आपके अकाउंट में बिजनेस वोलियम के हिसाब से रुपये भी आएंगे।
सीनियर लीडर राकेश थपलियाल ने कहा है कि आरसीएम अपना सामान सीधे आप तक पहुंचता है, साथ ही इस बिजनेस से सम्मान भी मिलेगा और पैसा भी तथा बेस्ट क्वालिटी के निर्मित प्रोडक्ट के प्रयोग से आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
आपको जानकर आश्चर्य होगा की एक ऐसा बिजनस भी हो सकता है जो आपको पूर्णतः सौहार्द और भाईचारे की भावना पर आधारित है और जिसमें समाज और देश की अनेक समस्याओं के निराकरण की असीम संभावनाएं भी हैं। आरसीएम आपको आमंत्रित करता है एक नए मार्ग पर बढ़ने के लिए, जिसमें सभी को एक -दूसरे को मदद करनी होती है, सभी मतभेद भूलकर, सभी झगड़े भुला कर साथ बढ़ना होता है, सभी की ख़ुशी के लिए। मेरा विश्वास है आर.सी.एम बिजनस से जुड़ने का निर्णय आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण निर्णय सिद्ध होगा। आर. सी.एम से जुड़े अनेक से परिवार आज आर्थिक सुरक्षा के साथ -साथ जीवन को बेहतरीन तरिके से जी रहे है। आर. सी एम बिजनस महज एक बिजनस न होकर व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास का एक जरिया भी है, जो आपको जीवन मूल्यों पर आधारित बिजनस करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है
पिकअप सेंटर के प्रोपराइटर राजेश उनियाल ने उद्घाटन के इस मौके पर पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित । उद्घाटन के इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, पीताम्बरी देवी, डीडी पांडे, राकेश थपलियाल, राजेश्वरी थपलियाल, रवि शंकर पांडे, रवि थपलियाल, प्रणव पांडे, धनवीर राणा, गोविंद नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, महामंत्री धनवीर रावत, अतोल सिंह रावत, राजेश उनियाल, मोहित थपलियाल, बलदेव राणा, भगेन्द्र, धामचंद रमोला, प्रेम सेमवाल, शशिबाला बिजल्वाण, सिद्धि भट्ट, कृष्णा राणा, रविन्द्र रावत, हरदेब रावत, संजय अग्रवाल, जब्बर सिंह रावत, प्रकाश उनियाल, अमित नौटियाल,द्वारिका सेमवाल,विजय जगूड़ी, गणपति नौटियाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

 

आगे पढ़ें

आगनबाडी कार्यकर्त्रीसेविका, मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड का चुनाव में रेखा नेगी की हैट्रिक के साथ संम्पन

आगनबाडी कार्यकर्त्री/ सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड का पांच साल पूरे होने पर संगठन द्वारा कार्यकारणी का चुनाव किया गया
जिसमें पूरे प्रदेश से बहुत कार्यकर्ताओं ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें समस्त उत्तराखंड की जिला अध्यक्षों द्वारा वोट दिया गया,
*वोट देने वाले जिला अध्यक्ष में*
1-श्रीमती पूनम कैंतुरा जिला अध्यक्ष पौड़ी,
2-श्रीमती उमेश धीमान जिला अध्यक्ष हरिद्वार
3-श्रीमती विजयलक्ष्मी नौटियाल
जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी
4-श्रीमती रामदेव राणा
जिला अध्यक्ष टेहरी
5-श्रीमती सुनीता बड़थ्वाल
जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग
6-श्रीमती अभिलाषा
जिला अध्यक्ष चमोली
7-श्रीमती भगवती जोशी
जिला अध्यक्ष बागेश्वर
8-श्रीमती रेहाना
जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा
9-श्रीमती सुनीता जोशी
जिला अध्यक्ष पिथोरागढ़
10-श्रीमती मीना बोहरा
जिला अध्यक्ष चम्पावत
11-श्रीमती हेमा लोहनी
जिला अध्यक्ष नैनीताल
12-श्रीमती अनीता
जिला अध्यक्ष ऊधमसिंहनगर
13-श्रीमती पिंकी सिंह
जिला अध्यक्ष देहरादून ने

वोट करके प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव किया,
जिसमें प्रदेश की पूर्व अध्यक्ष *श्रीमती रेखा नेगी को लगातार तीसरी बार भी संगठन द्वारा निर्विरोध प्रदेश अध्यक्षा चुना गया*
*इसी क्रम में चुनाव मैदान में प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए*
पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती विमला कोहली बागेश्वर से,
श्रीमती बिमला पनेरु चम्पावत से, श्रीमती दुर्गा लटवाल नैनीताल से ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था
*और महामंत्री पद के लिए*
पूर्व महामंत्री श्रीमती सुमति थपलियाल रुद्रप्रयाग से, श्रीमती रंजीता अरोरा रुद्रपुर से, श्रीमती उर्मिला देवी उत्तरकाशी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था
*साथ ही प्रदेश संगठन मंत्री पद के लिए*
पूर्व संगठन मंत्री श्रीमती मीनाक्षी रावत पौड़ी से , श्रीमती बसन्ती रावत पौड़ी से ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था,
*प्रदेश कार्यकारिणी चुनाव में किसको कितने वोट पड़े*
*प्रदेश अध्यक्ष*,
1-श्रीमती रेखा नेगी (निर्विरोध)

*प्रदेश उपाध्यक्ष*

श्रीमती विमला कोहली *वोट( 2)*
श्रीमती विमला पनेरु। *वोट( 9)*
श्रीमती दुर्गा लटवाल *वोट(2 )*

*प्रदेश कोषाध्यक्ष*

1श्रीमती मीना रावत (निर्विरोध)

*प्रदेश महामंत्री*

1-श्रीमती रंजीता अरोरा *वोट (8 )*
2-श्रीमती सुमति थपलियाल *वोट( 5)*
3-श्रीमती उर्मिला चौहान *वोट( 0)*

*प्रदेश संगठन मंत्री*
श्रीमती बसन्ती रावत पौड़ी
*वोट(5 )*
श्रीमती मीनाक्षी रावत पौड़ी *वोट(8 )*

*सभी चुनाव परिणाम आने पर*
*श्रीमती रेखा नेगी को प्रदेश अध्यक्षा*
*श्रीमती प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती मीनाक्षी रावत*
*श्रीमती श्रीमती विमला पनेरु प्रदेश उपाध्यक्षा*
*श्रीमती श्रीमती रंजीता अरोरा प्रदेश महामंत्री*
*श्रीमती मीना रावत को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया*
*केन्द्रीय कमेटी की प्रभारी श्रीमती सुमति थपलियाल*
*प्रदेश सदस्स में उत्तरकाशी से श्रीमती उर्मिला रावत*
*प्रदेश सदस्स में पौड़ी बसन्ती रावत*
*प्रदेश सदस्स में चमोली से कस्तूरा*
*प्रदेश सदस्स में उत्तरकाशी श्रीमती उर्मिला रावत*
पुष्पा सजवाण, लक्ष्मी,अबला, ज्योति बिष्ट, सुषमा गुसाईं,रविता चौहान, ममता चौहान, अर्चना,रेनु कोहली,नीलम पालीवाल,मंजू मौर्य,सुरजीत, शीला भन्डारी,
जिसमें श्रीमती रेखा नेगी ने तीसरी बार प्रदेश अध्यक्षा बनने पर संगठन एवं सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए अपने संगठन को मजबूत बनाने की अपील भी की साथ ही अपने कार्यों को लेकर सभी को कर्मठता और निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने के लिए आदेशों का पालन करने पर भी बात को रखा

 

Next Post

कांग्रेस इलेक्शन कमिटी की बैठक कल आयोजित -धीरेंद्र प्रताप

  https://youtu.be/FBqEt3hgucc ध्यान से सुनियेगा औऱ11 लोगों को अवश्य शेयर कीजिएगा 11 का बड़ा महत्व खुसहाली के लिए है 11 गते मंन्गशीर्ष भगवान श्रीकृष्ण के वहाँ से जनता से विदा लेकर गुप्त सेम में गुप्तवास लिया है। देहरादून पहाडोंकीगूँज,उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि […]

You May Like