बडकोट नगर में आवारा बेजुबान जानवरों के लिए जय हो ग्रुप ने की भोजन व्यवस्था ।
बड़कोट । ( मदनपैन्यूली)
सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप ने कई दिनों से भूखे आवारा बेजुबान जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था की है। कोविड कर्फ्यू एवं यमुना घाटी के व्यापारियों द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद किए जाने के बाद आवारा पशु भूखे थे। जिसको लेकर नगर के सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज “जय हो” ग्रुप ने महिला समूह जागृति के साथ मिलकर रोटियां बना कर गाय कुत्तों को खिलाने की पहल शुरू की है। जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने बताया हैं कि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत द्वारा मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था की, और रोटी बनाने के लिए आटा और गैस सिलेंडर की का सहयोग किया गया तथा नगर के ब्यापारी प्रदीप जैन ने एक कट्टा आटा, अजय रावत ने 2 बैग आटा , सिंचाई विभाग सहायक अभियंता पी एस रावत ने एक कट्टा आटा का सहयोग किया है , जिससे बेजुबानो को रोटी बनाकर खिलाया जा सके। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत, महिला जागृति समूह से नीलम ,अनीता, मंजू, भावना, सविता, जबकि जय हो ग्रुप से विनोद नौटियाल, प्रदीप जैन, भगवती रतूड़ी ,मोहित अग्रवाल, रजत अधिकारी , सुनील थपलियाल ,महिताब धनाई ,अजय रावत, मस्तराम आदि मौजूद थे।