नड्डा के काफिले पर हुए हमले से आग बबूला हुए बंशीधर भगत

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पश्चिम बंगाल में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह राजनीति का सबसे गंदा चरित्र है। राजनीति में विरोध करने का अपना अलग तरीका होता है, लेकिन विरोध करने के नाम पर पत्थर मारना, बम फेंकना या किसी की हत्या करना दुष्टों का चरित्र होता है। बंशीधर भगत ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से बौखला गई है। इसीलिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर जान बूझकर हमला किया गया है। पश्चिम बंगाल के अंदर आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मारी गयी है। उन पर हमला किया जा रहा है। ऐसे में साफ प्रतीत हो रहा है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है। वहां पर बीजेपी के आने के बाद ही कानून व्यवस्था ठीक हो सकेगी। पश्चिम बंगाल की जनता अब बीजेपी के सत्ता में आने का इंतजार कर रही है।

 

Next Post

दून बनेगा स्मार्ट, पहली इलेक्ट्रिक बस का हुआ ट्रायल रन, ब्ड ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत पहली इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल रन को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष कुमार श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश की राजधानी देहरादून में शुक्रवार […]

You May Like